विधायक रेनु बाला ने अनाज मंडी का किया निरीक्षण, सुनी समस्याएं
साढ़ौरा प्रदेश एजेंडा न्यूज़ संजय साहनी
सढौरा विधायक रेनू बाला ने किया अनाज मंडी सढौरा व मेन बाजार का निरीक्षण। फसल के सीजन में मार्किट कमेटी के सचिव मिले नदारद। किसानों को हो रही परेशानी। अधिकारियों को दिए समस्याओं के समाधान के निर्देश। साढौरा विधायक रेणु बाला ने सढौरा अनाज मंडी व सढौरा मेन बाजार का निरीक्षण किया। किसानों व आढ़तियों की शिकायत पर सढौरा विधायक रेनू बाला पहले अनाज मंडी में पहुंची जहां पर फसल खरीद व उठान संबंधी व गेट पास की प्रक्रिया को जांचा। इसके साथ ही किसानों व आढ़तियों की समस्याएं भी सुनी जिनका मौके पर ही संबंधित अधिकारियों से बातचीत कर समस्या के बारे में अवगत कराया और जल्द से जल्द समस्या को दूर करने के निर्देश दिए ।
इस दौरान मार्केट कमेटी के सचिव धर्मेंद्र पाल की कार्यालय से गैर हाजिरी से विधायक खफा नजर आई और उन्होने सचिव धर्मेंद्र पाल से फोन काॅल कर गैरहाजिरी का कारण पुछा व मार्केट कमेटी का हाजिरी रजिस्टर भी चैक किया। उन्होंने कहा कि जब मार्किट कमेटी के सचिव से फोन पर बात कर पूछा की आप फसल के सीजन में भी कार्यालय में नहीं हो तो आगे से उन्होंने निजी काम का बहाना लगाते हुए कहा की वह छुट्टी पर है जिस पर विधायक ने कहा की किसान यहां परेशान हो रहे हैं आप अपने निजी कामों में व्यस्त हो इस पर विधायक ने कहा कि विधानसभा में वह इस मुद्दे को उठाएंगी । राजकुमार अग्रवाल आढ़ती ने विधायक से शिकायत की की किसानों को धान बिक्री पर पोर्टल में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है
साथ ही उन्होंने सढौरा बाजार को लेकर जो समस्याएं व शिकायतें विधायक को मिल रही थी उस संबंध में विधायक रेनू बाला ने मेन बाजार का निरीक्षण किया जिसमें काफी गड्ढे थे और एक गड्ढा तो नगर पालिका कार्यालय के बिल्कुल सामने था जिसको लेकर विधायक खफा नजर आई और फिर नगर पालिका कार्यालय में जाकर नगर पालिका सचिव सुरेंद्र मलिक से बातचीत की जिसमें उन्होंने मेन बाजार को लेकर व शहर के अन्य विकास कार्यों को लेकर बातचीत की। सचिव ने बताया कि बाजार की गली का टेंडर पास हो चुका है और त्योहारों के बाद इस गली में काम लग जाएगा। इस दौरान विधायक के साथ अन्य कांग्रेसी नेता सुधीर भल्ला, अंकित अग्रवाल, संदीप जैन, संदीप गुप्ता, सक्षम साहनी,व काफी संख्या में अन्य लोग मौजूद रहे।