20.9 C
New York
Friday, September 20, 2024

Buy now

spot_img

मेहलावली में चल रहा दूसरा ऑल ओपन नैशनल स्टाईल कबड्डी टूर्नामेंट का खिला राम और सुरेश कांहडी ने शुभारंभ किया। 

 

मेहलावली में चल रहा दूसरा ऑल ओपन नैशनल स्टाईल कबड्डी टूर्नामेंट का खिला राम और सुरेश कांहडी ने शुभारंभ किया।

साढौरा प्रदेश एजेण्डा न्यूज़ संजय साहनी

आज इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी के जिला अध्यक्ष एससी सेल यमुनानगर के सुरेश kanhari एवम प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य चौधरी खिला राम नरवाल जी ने हल्का सढौरा के गांव मेहलावली में चल रहा दूसरा ऑल ओपन नैशनल स्टाईल कबड्डी टूर्नामेंट का शुभारंभ किया और सुरेश kanhari ने सभी मेहलावाली गांव वासियों का धन्यवाद किया । जिन्होंने इस कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन किया और सभी बाहर से आई हुई टीमों का सुरेश kanhari ने धन्यवाद किया । सभी फ्लेयरों का और सभी कबड्डी के कोचों का धन्यवाद किया और उनका हौसला बढ़ाया ।   सुरेश kanhari ने कहा कि खेल खेलने से क्रीडा खेलने से हमारी सेहत ठीक रहती है ।  हमारे नौजवान नशे से दूर रहते हैं ।  आपसी भाईचारा बढ़ता है । उन्होंने कहा कि इस प्रकार के खेल हमारे देश प्रदेश में हमारे हल्का साढौरा में होते रहे तो हमारे आपस में भाईचारा बढ़ेगा और नौजवानों को पढ़ाई के साथ-साथ खेल की प्रेरणा भी मिलेगी ।  उनकी सेहत ठीक रहेगी स्वास्थ्य ठीक रहेगाऔर आपसी भाईचारा बढ़ेगा और आप देख रहे हैं कि अभी-अभी चीन में एशियाई गेम हुए थे । उसमें हरियाणा के फ्लेयरों ने हरियाणा के नौजवानों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया । सबसे ज्यादा गोल्ड मेडल सारे भारतवर्ष में हरियाणा के नौजवानों फ्लेयरों ने लिए इसका यही एक संदेश जाता है कि हमारा हरियाणा प्रदेश खेल कूद में हिंदुस्तान में नंबर वन पर है ।  इस प्रकार की प्रेरणा हम अपने फ्लेयरों को और अपने नौजवानों को समय-समय पर उनका हौसला बढाते रहें तो हमारे खिलाड़ियों का नौजवानों का हौसला बढ़ेगा और हमारे नौजवान खिलाड़ी तरक्की करेंगे। अपना स्वास्थ्य ठीक रखेंगे और आपसी भाईचारा बढ़ाने में कामयाब रहेंगे और और ऐसे प्रोग्राम में हमारी इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी समय समय पर ऐसे खेलकूद कराती रहती है।  अपने नौजवानों का अपने नौजवान खिलाड़ियों का हौसला अफ़ज़ाई करती रहती है । जिससे कि हमारे भारतवर्ष के खिलाड़ियों का और हमारे हरियाणा प्रदेश के खिलाड़ियों का और हमारे हल्का सढौरा के खिलाड़ियों का मान सम्मान बड़े और इस प्रकार हमारी इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी ऐसे खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित करती रहतीं हैं । साथ में चल रहे सरदार दमनदीप सिंह, बबलू कोहली, डाक्टर सतीश, अमन सेखों, जस्मीन गोहत्रा, गगन, नरेंद्र , खुश, मोनू पंडित, मेजर सिंह, हैप्पी, इत्यादि साथ रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles