अंतर्राष्ट्रीय शांति एवं सुरक्षा बनाए रखने के लिए बना संयुक्त राष्ट्र संगठन:मेवा देवी
संयुक्त राष्ट्र दिवस पर लघु सचिवालय पर लहराया यूएनओ का ध्वज, वेल्फेयर निरीक्षक मेवा देवी ने दी सलामी
कुरुक्षेत्र प्रदेश एजेण्डा न्यूज़
वेल्फेयर निरीक्षक मेवा देवी ने कहा कि विश्व में शांति बनाने व सुरक्षा मुहैया करवाने के उद्देश्य से ही संयुक्त राष्ट्र संगठन की स्थापना की गई। इस दिवस पर सभी समाज में शांति व भाईचारा कायम रखने का संकल्प लेने की जरूरत है। वेलफेयर निरीक्षक मेवा देवी मंगलवार को लघु सचिवालय पर जिला प्रशासन की तरफ से संयुक्त राष्ट्र दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रही थी।
वेलफेयर निरीक्षक मेवा देवी, डीआईपीआरओ नरेंद्र सिंह, सेवानिवृत डीएसओ यशबीर सिंह, समाजसेवी नरेश कुमार ने परंपरा अनुसार लघु सचिवालय पर संयुक्त राष्ट्र व भारत का राष्ट्रीय ध्वज पहराया। सभी ने विधिवत रूप से संयुक्त राष्ट्र दिवस को मनाया। वेल्फेयर निरीक्षक मेवा देवी ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र के कार्यो में अंतर्राष्ट्रीय शांति एवं सुरक्षा बनाए रखने, मानवाधिकारों की रक्षा करना, मानवीय सहायता पहुंचाना, सतत विकास को बढ़ावा देना और अंतर्राष्ट्रीय कानून का भली भांति कार्यान्वयन करना शामिल है।
जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी डा. नरेंद्र सिंह ने कहा कि दुनिया के देशों में आपसी समन्वय और सामंजस्य का स्वभाव बुनियादी स्तर पर स्थापित करने के लिए 24 अक्टूबर के दिन ही 1945 में संयुक्त राष्ट्र संघ की स्थापना की गई। इस संघ के गठन से दुनिया के देशों में किसी भी प्रकार की युद्ध जैसी स्थिति को बातचीत के माध्यम से हल किया जाता है।