दशहरा त्यौहार बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक: श्यामसुंदर बत्तरा
धर्म की अधर्म पर होती है हमेशा विजय – श्याम सुन्दर बतरा
यमुनानगर प्रदेश एजेण्डा न्यूज़
पुरानी सब्जी मंडी यमुनानगर स्थित श्री यमुना रामलीला कमेटी की ओर से दशहरे पर ओपी जिंदल पार्क में रावण दहन किया गया। यहां पर मुख्य अतिथि के तौर पर कोऑर्डिनेटर जिला कांग्रेस कमेटी एवं पूर्व चेयरमैन जिला परिषद यमुनानगर श्याम सुंदर बत्तरा पहुंचे।
श्याम सुन्दर बत्तरा ने कहा यह त्यौहार बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। दशहरे का पर्व हमें सीख देख है की बुराई कितनी भी बड़ी क्यों ना हो लेकिन हमेशा अच्छाई की ही जीत होती है। इस दिन भगवान श्री राम ने रावण का वध कर माता सीता को उसके कब्जे से छुड़ाया था। इसके लिए भगवान राम को काफी संघर्ष करना पड़ा, काफी वक्त भी लगा। यही हमें सीख देता है की कितनी भी विकट स्तिथि क्यों न हो हमें हमेशा सच्चाई का साथ कभी नहीं छोड़ना चाहिए । हमें भगवान श्रीराम की शिक्षाओं से प्रेरणा लेनी चाहिए। रामलीला के मंचन से हमें भगवान श्री राम की विभिन्न लीलाओं का ज्ञान मिलता है। ऐसे धार्मिक आयोजनों से समाज में जागरूकता आई है। उन्होंने श्री यमुना रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बधाई दी। बतरा ने कहा मैं अपनी और अपनी काँग्रेस पार्टी की तरफ से सभी जिलावासियों के पावन पर्व की बधाई देता हूँ
मौके पर समाज सेवी योगेश गर्ग, आयोजक कमेटी पदाधिकारी लाला उदयभान, कैलाश चंद, अंजय गोयल, सुरेंद्र गुप्ता, लोकेश बंसल, रोहित गोयल, मोहित गोयल, राहुल बंसल, मुकेश सैनी, बिटटू समेत अन्य मौजूद रहे।