दशहरे का त्योहार संदेश देता है किसी के साथ गलत न करें: आकाश बत्तरा
यमुनानगर प्रदेश एजेण्डा न्यूज़
आईटीआई के सामने यंग स्टार क्लब की ओर से दशहरे पर रावण के पुतले का दहन किया गया। यहां पर मुख्य अतिथि के तौर पर युवा कांग्रेस नेता आकाश बत्तरा पहुंचे। हजारों की संख्या में लोग रावण दहन के कार्यक्रम को देखने पहुंचे थे। आकाश बत्तरा ने कहा कि दशहरा का त्योहार बुराई के अलावा अहंकार, अधर्म पर धर्म की जीत का प्रतीक है। पूरे देश में इस पावन पर्व को धूमधाम से मनाया जाता है। भगवान राम के रावण पर विजय के रूप में इस त्यौहार को मनाया जाता है। यह त्यौहार हमें संदेश देता है कि धर्म की अधर्म पर हमेशा विजय होती है । समाज के सभी लोग मिल जुलकर रहें और एक अच्छे समाज का निर्माण करें।
इस मौके पर
पूर्व जिला पार्षद अशोक कुमार , पूर्व पार्षद ललित वोहरा, युवा काँग्रेस नेता आकाश बतरा, लवी सिंह ,विपन काम्बोज नया गाँव , केसर सिंह , के एल टीनू , राजू सपरा , रोहित गोयल ,
दीप सुघ , अभी वालिया , जैल्ला वर्मा , मनप्रीत सिंह लवली , गुरसेवक सिंह , जयभगवान सैनी आदि मौजूद रहे