शहर के छिंबी मोहल्ला में बच्चों ने रावण का पुतला बनाकर पूजा अर्चना कर दशहरे का पूर्व धूमधाम से मनाया।
रादौर, प्रदेश एजेण्डा न्यूज़
शहर के छिंबी मोहल्ला में बच्चों ने रावण का पुतला बनाकर पूजा अर्चना कर दशहरे का पूर्व धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर बच्चों ने रावण के पुतले को लेकर शोभायात्रा निकाली। बच्चों ने मेहनत व लग्न से रावण के पुतले का निर्माण कर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया। इस अवसर पर श्रीराम, शिवम गर्ग, संयम कांबोज, अंशुल कांबोज, वंश, गर्वित, अर्जुन, क्षीतिज, अविरल, सूरज, नीतिन, नैतिक, नक्ष आदि ने बताया कि हर वर्ष मोहल्ले के सभी बच्चों बड़ों के सहयोग से रावण के पुतले का निर्माण करते है। सभी लोग रावण के पुतले की पूजा अर्चना करते है। इस बार उन्होंने रावण के साथ साथ कुंभकर्ण का पुतला भी बनाया है। जिसकी स्थानीय लोग पूजा अर्चना कर रहे है।
रादौर 12- शहर के छिंबी मोहल्ला में बच्चों द्वारा बनाया गया रावण का पुतला।