पार्टी को मजबूत करने के लिए गांव-गांव जाकर लोगो को जोड़ रहे है युवा कांग्रेस नेता संजीत कबलाना
: कहा, आने वाले लोकसभा चुनाव भारी बहुमत से विजयी होंगे चौधरी दीपेंद्र सिंह हुड्डा
झज्जर, प्रदेश एजेण्डा न्यूज़
आने वाला समय कांग्रेस पार्टी का है देश-प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने जा रही है यह कहना है झज्जर विधानसभा से युवा कांग्रेस नेता संजीत कबलाना का..
कबलाना आज झज्जर हल्के क़े जोंधी गांव मे पहुंचे थे.. जहां ग्रामीणों ने फूल -मालाओ बके साथ उनका स्वागत किया.. साथ ही भरोसा दिलाया की वह उनके साथ है…
संजीत कबलाना ने कहा की आज देश प्रदेश मे जिस तरह क़े हालात हा उस से साफ जाहिर हा की आने वाला समय कांग्रेस पार्टी का देश मे जहां आदरणीय राहुल गांधी जी क़े नेतृत्व मे सरकार बन रही है तो वही प्रदेश मे चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा क़े नेतृत्व मे सरकार बनने जा रही है… कबलाना ने कहा की विधानसभा से पहले लोकसभा चुनाव होने वाले है.. उनका लक्ष्य है कि इस बार रोहतक लोकसभा से उनके नेता आदरणीय चौधरी दीपेंद्र सिंह हुड्डा को भारी बहुमत से जीत दर्ज करवाकर केंद्र मे राहुल जी क़े साथ मिलकर देश व प्रदेश का विकास करे..इसी क़े चलते झज्जर वह हल्के क़े गांव व शहर मे जाकर प्रचार कर लोगो को पार्टी से जोड़ रहे है..
कबलाना ने कहा कि जोंधी गांव ने हमेशा मेरा मान सम्मान किया है जिसके लिए तहदिल से पूरे गांव का धन्यवाद करते है.. इस दौरान समस्त ग्रामवासी व साथी मौजूद रहे..