20.9 C
New York
Friday, September 20, 2024

Buy now

spot_img

हरियाणा राज्य भारत स्काउट एवं गाइड्स के तत्वाधान जिला स्तरीय तृतीय सोपान कैंप श्री गुरु रविदास मंदिर कपाल मोचन बिलासपुर में सफलतापूर्वक आयोजित किया जा रहा

हरियाणा राज्य भारत स्काउट एवं गाइड्स के तत्वाधान जिला स्तरीय तृतीय सोपान कैंप श्री गुरु रविदास मंदिर कपाल मोचन बिलासपुर में सफलतापूर्वक आयोजित किया जा रहा

यमुनानगर प्रदेश एजेण्डा न्यूज़

हरियाणा राज्य भारत स्काउट एवं गाइड्स के तत्वाधान जिला स्तरीय तृतीय सोपान कैंप श्री गुरु रविदास मंदिर कपाल मोचन बिलासपुर में सफलतापूर्वक आयोजित किया जा रहा है । कैंप के दूसरे दिन आज समाजसेवी एवं शिक्षाविद M. K. सहगल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की । कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी बिलासपुर नरेश पाल ने की । विशिष्ट अतिथि के रूप में जनकल्याण समिति के पदाधिकारीयों ने शिरकत की। सर्वप्रथम स्कार्फ पहनाकर सभी अतिथियों का स्वागत किया गया । इसके बाद दीप प्रज्वलन किया गया। जिला संगठन आयुक्त संदीप गुप्ता और रितु यादव ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया और अपने इस कैंप की रूपरेखा प्रस्तुत की। इस अवसर पर स्काउट और गाइड ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। M. सहगल जी ने कैंप के सफलता के लिए अपनी शुभकामनाएं दी। उन्होंने बताया कि आज स्काउट और गाइड्स विभिन्न गतिविधियों से देश की सेवा कर रहे हैं। कार्यक्रम के अंत में भारत स्काउट एवं गाइड्स यूनिट की ओर से सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मंच संचालन दीपक कुमार द्वारा किया गया।
आज कैंप के दूसरे दिन पेंटिंग प्रतियोगिता और टेंट मेकिंग प्रतियोगिता भी आयोजित की गई।
इस अवसर पर राजेश कश्यप, जिला संगठन आयुक्त बुलबुल सुषमा कुमारी , मधुकर चौहान , सुनील शर्मा, बलविंदर सैनी, मुकेश शर्मा, सतपाल शर्मा, गुलाब सिंह राणा, परमजीत सिंह, गुलशन, पूनम त्यागी, हेमा सिंघल , शोभा त्यागी और रजनी शर्मा आदि स्काउट मास्टर एवं गाइड कैप्टन मौजूद रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles