गुरुकुल खरकाली में शनिवार को वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
रादौर, प्रदेश एजेण्डा न्यूज़
गुरुकुल खरकाली में शनिवार को वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि हल्का लाडवा विधायक मेवा सिंह व चढ़दी कला टाइम टीवी के चेयरमैन पदमश्री जगजीत सिंह दर्दी ने मुख्यातिथि के तौर पर किया। कार्यक्रम में हल्का रादौर विधायक डॉ. बीएल सैनी के बेटे विशाल सैनी वशिष्ठ अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए। गुरूकुल खरकाली के चेयरमैन डॉ. अमन पंजेटा की देखरेख में आयोजित हुए कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर समा बांधा। कार्यक्रम में बच्चों ने शानदार पंजाबी भांगडा पेश कर समा बांधा। वहीं गुरूकुल के विद्यार्थियों ने मलखम में अपने जौहर दिखाये। जिसे देखकर कार्यक्रम में आए लोग दांतों तले अंगुलियां दबाने के लिए मजबूर हो गए। कार्यक्रम में गुरूकुल के विद्यार्थियों ने योग की शानदार प्रस्तुति दी। वहीं विद्यार्थियों ने शहीद भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव के जीवन पर आधारित नाटिका पेश कर सभी को देशभक्ति का संदेश दिया। कार्यक्रम में स्कूल की ओर से राज्य स्तर पर विजेता रहे खिलाडियों कनव, उधम, अभिजीत, कुश, निखिल व द्रोण को मुख्यातिथि हल्का लाडवा विधायक मेवा सिंह व पदमश्री जगजीत सिंह ने स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। इस अवसर पर हल्का लाडवा विधायक मेवा सिंह व पदमश्री जगजीत सिंह ने कहा कि लंबे समय तक देश में विद्यार्थी गुरूकुल के माध्यम से शिक्षा ग्रहण करते आ रहे है। लेकिन आधुनिक शिक्षा के युग में अब गुरूकुल के अलावा अंग्रेजी स्कूलों में भी बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे है। गुरूकुल में बच्चों को भारतीय संस्कृति के साथ जोडकर अनुशासन में रहने की शिक्षा दी जाती है। जिससे बच्चे बड़ों का आदर व सत्कार करना सीखते है। इस अवसर पर आचार्य धर्मपाल, गुरूकुल खरकाली के निदेशक चौधरी रणधीर सिंह पंजेटा, प्रिंसिपल आशा चौधरी, चेयरमैन अमन पंजेटा, वाइस प्र्रिंसिपल सतबीर सिंह, रोटरी क्लब प्रधान मंजीत सिंह पंजेटा, अमित पंजेटा, नरेश सांगवान, डॉ. एससी सैनी, भारत माटिया, प्रणव, सचिन आर्य, अनुज मान, सचिन, विनोद शास्त्री आदि मौजूद रहे।