- मुख्यमंत्री मनोहर लाल 8 व 9 नवम्बर को यमुनानगर जिला में, करेंगे 6 गांवों में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित- डीसी कैप्टन मनोज कुमार।
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर डीसी व एसपी ने अधिकारियों के साथ सभा स्थलों का किया निरीक्षण।
यमुनानगर, प्रदेश एजेण्डा न्यूज़
उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल 8 व 9 नवंबर को यमुनानगर जिले के जगाधरी व सढौरा विधानसभा के 6 गांवो मे जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित करेगे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री 8 नवंबर को पहला कार्यक्रम प्रात: 9.15 बजे हथनीकुंड बैराज पर वाटर स्पोट्र्स और पर्यटन से जुड़ी गतिविधियों की शुरुआत करेगें। उसके उपरांत करीब दोपहर 12 बजे प्रतापनगर की आईटीआई परिसर मे जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित कर लोगो की समस्याएं सुनेगे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री दोपहर बाद 3 बजे छछरौली के राजकीय माडल संस्कृति सीनियर सैकण्डरी स्कूल परिसर मे जनसंवाद कार्यक्रम करेगे व सांय 5 बजे जनसंवाद कार्यक्रम राजकीय माडल संस्कृति सीनियर सैकण्डरी स्कूल परिसर जगाधरी में आयोजित होगा।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री का पहला जनसंवाद कार्यक्रम 9 नवंबर को प्रात: 9.30 बजे पाबनी कला में किसान ताज पैलस के नजदीक आयोजित किया जाएगा। अगला कार्यक्रम करीब दोपहर 12 बजे के बाद बिलासपुर राजकीय माडल संस्कृति सीनियर सैकण्डरी स्कूल के खेल मैदान मे होगा और दोपहर बाद 2.30 बजे से सढौरा के राजकीय माडल संस्कृति सीनियर सैकण्डरी स्कूल परिसर मे होगा। इन सभी कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री लोगो की समस्याएं सुनकर सीधा संवाद करेगे। उन्होंने इन कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर अधिकारियों की टीम के साथ कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यक्रमों की तैयारियों के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक गंगाराम पुनिया, डीएसपी प्रमोद कुमार,बीडीपीओ प्रतापनगर सचेत मित्तल, सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता विजय गर्ग सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।