अंतर राज्य ऐतिहासिक कपाल मोचन मेले को सुरक्षित वा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने को लेकर किया मीटिंग का आयोजन।
यमुनानगर प्रदेश एजेण्डा न्यूज़
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 23 नवंबर से 27 नवंबर तक ऐतिहासिक कपाल मोचन मेला शुरू होने वाला है। इसी संबंध में पुलिस अधीक्षक गंगा राम पुनिया ने कपालमोचन मेला को लेकर पुलिस अधिकारियों के साथ मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें डीएसपी कवजीत सिंह, प्रमोद कुमार, राकेश कुमार, अभिलक्ष जोशी, गुरमेल सिंह, डीएसपी बिलासपुर महावीर, एसएचओ बिलासपुर, एसएचओ सढौरा, एसएचओ थाना शहर जगाधरी, सदर जगाधरी समेत अन्य थानों के एसएचओ मौजूद रहे।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस अधीक्षक ने मेले में चौकी, पार्किंग स्थलों व सरोवरों का जायजा लिया। पुलिस अधीक्षक ने सभी अधिकारियों कर्मचारियों को मेला को सुरक्षित व शांतिपूर्ण ढंग से संपूर्ण कराने के लिए दिशा-निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस प्रशासन की पूरी हर संभव यही कोशिश रहेगी कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। इसके लिए पूरी व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर एसएचओ ट्रैफिक को कड़े दिशा निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक कपालमोचन मेले में लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं। यहां पर कई दिन तक रुकते हैं। उनकी सुरक्षा के लिए पुलिस के पुख्ता इंतजाम होंगे। ट्रैफिक रूट तैयार किया जा रहा है। ताकि जाम की स्थिति न बनें। उन्होंने आमजन से अपील की है कि यदि कोई भी सामाजिक तत्व या वाहन नजर आए या किसी भी आपातकालीन स्थिति में तुरंत नजदीकी थाना चौकी या डायल 112 पर इसकी सूचना दें। पुलिस टीम तुरंत एक्शन लेगी। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा।