मेले में प्रदर्शनी देखने आने वाले लोगों को जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की ओर से उनके अधिकारों एवं कानून से संबंधी जानकारी विस्तार से दी जा रही है
बिलासपुर/यमुनानगर, प्रदेश एजेण्डा न्यूज़
मेला श्री कपाल मोचन में प्रशासन द्वारा लगाई प्रदर्शनी में विभिन्न विभागों एवं संस्थाओं द्वारा स्टॉल लगाकर अपने अपने विभाग व संस्थाओं से संबंधित विभिन्न प्रकार की जनकल्याणकारी नीतियों एवं योजनाओं की जानकारी दी जा रही है, इसके अलावा मेले में प्रदर्शनी देखने आने वाले लोगों को जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की ओर से उनके अधिकारों एवं कानून से संबंधी जानकारी विस्तार से दी जा रही है।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं सीजेएम गुनीत अरोड़ा ने मेला श्री कपाल मोचन में लोगों को उनके अधिकारों एवं कानून की जानकारी देने के लिए लगाए गए स्टाल का उदघाटन करते हुए कहा कि इस स्टाल के माध्यम से अनुभवी अधिवक्ताओं द्वारा लोगों को उनके अधिकार व कानूनों की विस्तार से जानकारी दी जा रही है। उन्होंने बताया कि आम जनता को कम समय में न्याय मिले इसके लिए समय-समय पर राष्टï्रीय लोक अदालत व स्थानीय लोक अदालते आयोजित की जाती है ताकि जनता को स्थानीय स्तर पर न्याय मिल सकें। लोक अदालतें शीघ्र व सस्ते न्याय का सबसे बेहतर माध्यम हैं और इससे न केवल केसों में शामिल दोनों पक्षों के समय और धन की बचत होती है बल्कि आपसी सहमति से मामलों का निपटान होने से संबंधों की कटुता भी समाप्त होती है।
श्रीमती गुनीत अरोड़ा ने बताया कि आपसी सहमति से हल हो सकने वाले मामलों में लोक अदालत बहुत ही कारगर सिद्ध हो रही हैं और लोक अदालत में सुनाए गए फैसले की भी उतनी ही अहमियत है जितनी सामान्य अदालत में सुनाए गए फैसले की होती है। उन्होंने यह भी बताया कि लोक अदालत में सुनाए गए फैसले के खिलाफ अपील दायर नहीं की जा सकती। लोक अदालत में सस्ता और सुलभ न्याय मिलता है। इन राष्ट्रीय लोक अदालतों के माध्यम से लोगों का बिना समय व पैसा गवाएं केसों का समाधान किया जाता है। राष्ट्रीय लोक अदालतों में ना तो किसी पक्ष की हार होती है और ना ही जीत बल्कि दोनों पक्षों की आपसी सहमति से विवादों का समाधान करवाया जाता है।