सरकार द्वारा वंचित लोगों को बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराने में उठाए जा रहे है सरहानीय कदम, समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को आगे लाना ही सरकार का लक्ष्य- मंत्री कंवर पाल।
स्कूल शिक्षा मंत्री ने विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा कार्यक्रम में गांव कोट बसावा सिंह व डार पुर में किया जन संवाद
यमुनानगर, प्रदेश एजेण्डा न्यूज़
-हरियाणा सरकार में स्कूल शिक्षा, वन, पर्यावरण मंत्री कंवरपाल ने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति को विकास की पंक्ति में सबसे आगे खड़ा करना ही सरकार का लक्ष्य है। इसके लिए सरकार रात दिन काम कर रही है।
स्कूल शिक्षा मंत्री ने जगाधरी खण्ड के गांव कोट बसावा सिंह व डारपुर में आयोजित विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा के दौरान लोगों से सीधा संवाद करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व हरियाणा के मुख्यमंत्री के नेतृत्व में समाज के अंतिम व्यक्ति को विकास की पंक्ति में सबसे आगे खड़ा करना केन्द्र व प्रदेश सरकार का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय और गरीब कल्याण स्वप्र को साकार करने के लिए सरकार संकल्पबद्घ है। सरकार का मानना है जब तक समाज के अंतिम पङ्क्षक्त में खड़े व्यक्ति का सम्पूर्ण विकास नही हो जाता तब तक राष्टï्र के पुननिर्माण का सपना अधूरा है। इसके लिए सरकार द्वारा वंचित लोगों को बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराने में सरहानीय कदम उठाए जा रहे है।
मंत्री ने कहा कि अब हरियाणा में 1 लाख 80 हजार रुपये से कम आय वाले परिवार की बेटी को कॉलेजों में मुफ्त शिक्षा दी जाएगी इसके लिए मुख्यमंत्री ने घोषणा कर दी है। मंत्री ने कहा कि ऐसे गरीब परिवार जिन के घर में कोई नौकरी नहीं है उसे 5 अंक अतिरिक्त दिए जा रहे हैं। सरकार के इस निर्णय से 100 लोगों में से 60 गरीब परिवार के लोगों को नौकरियां मिल रही हैं।
मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल का उद्देश्य प्रत्येक परिवार में चूल्हा जले इसके लिए लोगों को स्व रोजगार से जोड़ा जा रहा है। अब 1 लाख रुपये से कम आय वाले परिवार के बच्चों को हरियाणा रोजगार कौशल निगम में पहले ही 30 नम्बर ज्यादा मिलेेंगे और 1 लाख 80 हजार रुपये से कम आय के परिवार को 20 अंक अधिक मिलेंगे। हरियाणा में 7 लाख परिवार ऐसे हैं जिन की आय 1 लाख रुपये से कम है।
मंत्री ने कहा कि गरीब लोगों को आत्म निर्भर बनाने के लिए बैंकों से ऋण उपलब्ध करवाकर सरकार स्व रोजगार से जोड़ रही है। ऋण उपलब्ध करवाने के लिए गांरटी सरकार दे रही है और ऋण पर जो ब्याज लगेगा वह भी सरकार देगी।
‘मेरी कहानी-मेरी जुबानी’ के माध्यम से लाभार्थियों ने सांझा की सफलता की कहानियां-
‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ के दौरान ‘मेरी कहानी-मेरी जुबानी’ के तहत विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों ने सफलता की कहानियां सांझा करते हुए अपने-अपने अनुभवों के बारे में बताया कि कैसे वह और उनका परिवार सरकार की अंत्योदय उत्थान एवं कल्याण को समर्पित योजनाओं का लाभ उठाकर बेहतर व अच्छे तरीके से अपना जीवनयापन कर रहे हैं।
विकास गीतों के माध्यम से कलाकारों ने किया ग्रामीणों को जागरूक
जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रचार अमले ने सोमवार को कोट बसावा सिंह व डारपुर गांव में आयोजित ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ कार्यक्रमों में’ विकास गीतों के माध्यम से योजनाओं की जानकारी दी। इस दौरान खेतों में ड्रोन का प्रदर्शन किया गया। ‘मेरी कहानी-मेरी जुबानी’ के माध्यम से योजनाओं के लाभार्थियों ने अपने मन की बात सांझा की।
भारत को 2047 तक ‘आत्मनिर्भर और विकसित’ बनाने का लिया संकल्प-
‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ कार्यक्रम के दौरान सभी ने एक साथ मिलकर भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लेते हुए शपथ ली कि ‘भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करेंगे। गुलामी की मानसिकता को जड़ से उखाड़ फेकेंगे। देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करेंगे। भारत की एकता को सुदृढ़ करेंगे और देश की रक्षा करने वालों का सम्मान करेंगे। नागरिक होने का कर्तव्य निभाएंगे’। ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर मोबाइल वैन में लगी एलईडी स्क्रीन के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश का प्रसारण दिखाया गया। इस कार्यक्रम में केंद्र व हरियाणा सरकार की उपलब्धियों पर आधारित शॉर्ट फिल्म का भी प्रसारण किया गया।
इन्हें किया सम्मानित-
‘विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद’ कार्यक्रम में स्कूल शिक्षा मंत्री ने गांव कोट बसावा सिंह में प्रगतिशील किसान निर्मल सिंह व मेहर सिंह, आशा कुमारी व विंकल को 12वीं व 10वीं में अच्छे अंक प्राप्त करने पर सम्मानित किया, वहीं प्रेम कुमार जिला कुश्ती में दूसरा स्थान प्राप्त करने पर, सानिया को नृत्य प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त करने पर, दिव्या व रजिया को पैंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम व द्वितिय स्थान प्राप्त करने पर तथा इस मौके पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता परमजीत कौर तथा सैल्फ हैल्प ग्रुप रीना देवी को भी सम्मानित किया गया।
स्वामित्व स्कीम के तहत सूबे सिंह, रणबीर सिंह, नवनीत सिंह, अदरीश, इसलाम को रजिस्ट्री वितरित की गई। इरफान पुत्र मेहर हसन, विनोद व इरफान पर मौके पर बीपीएम कार्ड बनाए गए तथा लतीफ अली व राहुल के आयुष्मान कार्ड बनाए गए। कार्यक्रम में मौके पर सुरजीत सिंह, अदरीश, जूली, जुबैदा, सुल्तान, सुमन बाला की बुढ़ापा पैंशन बनाई गई।
ये रहे उपस्थित-
इस अवसर पर एसडीम बिलासपुर जसपाल सिंह गिल, तहसीलदार सुदेश कुमारी, खंड विकास पंचायत अधिकारी जोगेश कुमार, थाना प्रभारी बिलासपुर जगदीश चंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रताप नगर के एस एम ओ जितेंद्र कुमार, पब्लिक हेल्थ के एसडीओ गुरदीप सिंह, स्वास्थ्य विभाग से डॉ राजेश परमार, कोट बसावा सिंह के सरपंच सुखदेव सिंह संधू, भाजपा जिला महामंत्री सुरेन्द्र बनकट, डारपुर गांव के सरपंच आबिद सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।