सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सढौरा में लगा निशुल्क चिकित्सा शिविर।
सढौरा प्रदेश एजेण्डा न्यूज़ संजय साहनी
कल्पना चावला गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज करनाल के द्वारा सढौरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें करीब 407 मरीजों का चेकअप किया गया आपको बता दें यह मुफ्त चिकित्सा शिविर कल्पना चावला गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज के डायरेक्टर महेंद्र गर्ग के नेतृत्व मे लगाया गया जिसमें अलग-अलग रोगों के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम अपनी सेवाएं देने के लिए पहुंची ।
इस शिविर में मुख्य रूप से मनोरोग, बवासीर,कान,नाक,आंख,गायिना, शिशु रोग आदि रोगों का चेकअप किया गया।
सुबह 10 बजे से शाम तक चले इस शिविर काफी संख्या में पहुंचे लोगों ने अपने अपने रोगों के चेकअप कराए जिन्हें संबंधित रोगों के हिसाब से मुफ्त दवाइयां भी दी गई
इस शिविर में मुख्यतः मनोरोग विशेषज्ञ डॉ पूजा भाटिया ,सर्जिकल विशेषज्ञ डॉ दीपक, आंखों के विशेषज्ञ डॉ अरविंद, कानों की विशेषज्ञा डॉ दीपिका,गायना विशेषज्ञ डॉ हैप्पी व शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ नवीन थे मनोरोग विशेषज्ञ डॉक्टर पूजा भाटिया ने बताया की उन्होंने करीब 50 मरीज का आज चेकअप किया है जिनमें मुख्य रूप से मानसिक रोगी थे मानसिक रोग का कारण पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि अत्यधिक तनाव की वजह से मानसिक रोग होता है व समय पर ना सोना और नसों की वजह से भी यह रोग अत्यधिक संख्या में होता है
इसके अलावा सर्जिकल विशेषज्ञ डॉ प्रदीप ने बताया कि आज के इस शिविर में उन्होंने मुख्य तौर पर बवासीर से संबंधित लोगों को जांच है जिसमें उनका कहना है कि अक्सर यह बीमारी पेट की खराबी की वजह से होती है ।
इस दौरान सढौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम भी मौके पर मौजूद रही।
daxktilogibigibi.5ejGJf7ftKHB
sweers xyandanxvurulmus.8AsD1lWxvHak