हरियाणा सरकार द्वारा बिजली बिल की स्लैब खत्म करने से लाखों गरीब परिवारों को मिलेगा लाभ-भाजपा नेता अशोक चौधरी बहादूरपुर
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आयुष्मान कार्ड की तर्ज पर हरियाणा राज्य में अतिरिक्त 18 लाख चिरायु कार्ड बनाएं है-भाजपा जिला महामंत्री कृष्ण सिंगला।
यमुनानगर, प्रदेश एजेण्डा न्यूज़
केन्द्र सरकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू की गई विकसित भारत संकल्प यात्रा जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के गांव रामपुर खादर व गांव नंदगढ में पहुंची, यात्रा में मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक चौधरी बहादूरपूर व वरिष्ठï अतिथि भाजपा जिला महामंत्री कृष्ण सिंगला रहे।
मुख्य अतिथि ने कहा कि अंत्योदय के सिद्धांत पर चलते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल हरियाणा सरकार ने प्रदेश के बीपीएल कार्ड धारकों के लिए 12 हजार रुपये वार्षिक बिजली बिल की स्लैब को खत्म कर दिया है वहीं सरसों का तेल लेने के लिए बीपीएल कार्ड धारकों की वार्षिक आय सीमा को 1 लाख 20 हजार रुपए वार्षिक से बढ़ाकर 1 लाख 80 हजार रुपए वार्षिक कर दिया है। उन्होंने कहा कि देश के किसानों को खेती के कार्यों के लिए यूरिया, डाई, पोटाश आदि खादों के ऊपर बहुत भारी सब्सिडी मोदी सरकार द्वारा प्रदान की जा रही है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत छोटे किसानों को 6 हजार रुपए वार्षिक प्रदान किए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, मेरी फसल-मेरा ब्यौरा, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना से जुड़ कर देश के करोड़ों नागरिक लाभान्वित हो रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में अयोध्या में भगवान श्री राम के भव्य मंदिर बनाने का रास्ता प्रशस्त हुआ है।
विशिष्ट अतिथि भाजपा जिला महामंत्री कृष्ण सिंगला ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आयुष्मान कार्ड की तर्ज पर अतिरिक्त 18 लाख चिरायु कार्ड बनाएं हैं जिन परिवारों की आय 1 लाख 80 हजार रुपये से अधिक है उन लोगों को भी 1500 रुपये वार्षिक प्रिमियम लेकर चिरायु योजना में जोड़ा जा रहा है, इन्हें भी 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य लाभ मिलेगा। कैबिनेट मंत्री कंवरपाल के कार्यकाल में छछरौली क्षेत्र को सबडिवीजन घोषित किया गया है, कैबिनेट मंत्री कंवरपाल के कार्यकाल में ही जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में नदियों पर 9 पुल व बहुत से काजुएं का निर्माण किया गया है, छछरौली व प्रताप नगर में नई आईटीआई का निर्माण करवाया गया है, हर ब्लॉक में पीएम श्री स्कूलों की स्थापना की जा रही है।
इन्हें किया सम्मानित- मौके पर ही जगमाल, मामचंद, चमेली देवी, सुशीला, जय कुमार की बुढ़ापा पैंशन बनाई गई। इसी प्रकार ऋषिपाल व परमाल की विधुर पैंशन बनाई गई। इसके अतिरिक्त भूमि स्वामित्व योजना के तहत सुनील, भूपेन्द्र, रणजीत, दीपक, कर्ण व प्रमाल को रजिस्ट्रीयां वितरित की गई। इसी प्रकार अमित व रूचिका का आयुष्मान कार्ड बनाया गया, सुभाष प्रवीन, रानी देवी व लाखन के बीपीएल कार्ड बनाए गए तथा मौके पर सेवानिवृत्त सैनिकों ओमपाल, शिव कुमार, जनेशवर प्रसाद व दुष्यन्त शर्मा को , प्रगतिशील किसानों गुलशन शर्मा, पाला राम, जगपाल, राम कुमार, जोगिन्द्र, कुरडिय़ा राम व सुभाष शर्मा को सम्मानित किया गया। इसी प्रकार आंगनवाड़ी वर्कर दयावती, सुनीता देवी, रजनी शर्मा व रजनी देवी को, आशावर्कर कलाशो देवी, बालेश व गीता देवी को, समाज सेवी प्रवीण कुमार व राजेश कुमार को व स्कूली विद्यार्थी जिनमें खुशी, रावी, लक्ष्य व मानशी को सम्मानित किया गया।
ये रहे मौजूद- जिला परिषद सदस्य जय चंद कश्यप, एसडीओ पंचायती राज विनोद कुमार, जिला महासचिव ओ बी सी मोर्चा नरसिंह अराईयांवाला, अनिल कुमार सरपंच लाहौरी वाला, शिवकुमार, रामकुमार सरपंच रामपुर खादर, राजेश कुमार पूर्व सरपंच, विजय कुमार, पंचायत अधिकारी विकास कुमार, पटवारी रामफल, ग्राम सचिव जसबीर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।