राजकीय महाविद्यालय, अहड़वाला बिलासपुर में क्रिड के लिए सहयोग प्राप्त करने के लिए बिलासपुर से संबंधित गांव के सरपंचों की बैठक बुलाई गई।
बिलासपुर प्रदेश एजेण्डा न्यूज़ सरदारी लाल
राजकीय महाविद्यालय, अहड़वाला बिलासपुर में क्रिड के लिए सहयोग प्राप्त करने के लिए बिलासपुर से संबंधित गांव के सरपंचों की बैठक बुलाई गई। जिसमें सभी सरपंचों ने भाग लिया। सर्वप्रथम महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ सर्वजीत कौर ने सभी सरपंचों का स्वागत किया और फिर उन्हें संबोधित करते हुए कहा कि क्रिड के इस कार्य में जिसमें सरकार को 18 से 25 साल तक के युवाओं की जन्म तिथि उपलब्ध करवानी है उसमें आप सभी सरपंचों का सहयोग चाहिए। उन्होंने कहा मैं आशा करती हूं कि आप सभी सरपंच इस कार्य में अपना भरपूर सहयोग देंगे। इनके पश्चात उपप्राचार्य डॉ सुनील तनेजा ने संबोधित करते हुए कहा कि महाविद्यालय के अनेक स्वयंसेवकों ने क्रिड के कार्य में अपना सहयोग दिया है लेकिन हम आप सभी से भी सहयोग की आशा रखते हैं। उनके पश्चात डॉ रमेश धारीवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि हमारे महाविद्यालय के स्वयंसेवक जब गांव में क्रिड से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए जाते हैं तो वहां के लोग जन्मतिथि से संबंधित जरूरी दस्तावेज उपलब्ध करवाने में सहयोग नहीं देते। जिस कारण क्रिड से संबंधित जानकारी प्राप्त करने में अनेक प्रकार की कठिनाइयां आ रही हैं। उन्होंने कहा हम आप सभी सरपंचों से इस कार्य में सहयोग की अपेक्षा करते हैं। इनके पश्चात डॉ अजय रतन ने क्रिड से संबंधित जो जानकारी एकत्रित करनी है और उसके लिए कौन से कागजात चाहिएं, वह सभी सरपंचों से सांझा कीं और सभी सरपंचों ने भी इस कार्य में सहयोग देने का वादा किया। अंत में डॉ रमेश धारीवाल ने प्राचार्या, सभी सरपंचों तथा उपस्थित प्राध्यापकों का धन्यवाद किया। इसके पश्चात आए हुए सभी सरपंचों को जलपान कराया गया। इस अवसर पर डॉ सुनील तनेजा, डॉ रमेश धारीवाल, आरती अरोड़ा, डॉ सुमन पंजेटा, डॉ मनीषा, अनीता, अमरपाल, मीनाक्षी, नीलम, डॉ ममता मग्गो, अनुकृति तथा बिलासपुर से संबंधित सभी गांवों के सरपंच मौजूद रहे।