कलसिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल के वार्षिक महोत्सव में पहुंचे मेयर मदन चौहान
छछरौली प्रदेश एजेण्डा न्यूज़
छछरौली के कलसिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वार्षिक महोत्सव का आयोजन किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर यमुनानगर के मेयर मदन चौहान पहुंचे । कार्यक्रम के अध्यक्षता पूर्व सीडीपीओ सतपाल कौर ने की। मुख्य अतिथि ने स्कूल मैनेजमेंट और सभी अभिभावकों से आह्वान किया कि वह अपना घर , शहर पॉलिथीन मुक्त बनाएं। पॉलिथीन सबसे बड़ा कचरा और प्रदूषण है । यह जमीन में कभी गलता नहीं है।्इसलिए इसका इस्तेमाल न करें। इससे बचाव रखें और सुरक्षित रहें । उन्होंने वार्षिक उत्सव पर बोलते हुए कहा कि कलसिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल छछरौली क्षेत्र का नामी ग्रामीण स्कूल है। जहां पर स्कूली बच्चों को कागजी शिक्षा के साथ-साथ व्यवहारिक ज्ञान भी दिया जाता है । उन्होंने बच्चों से आहवन किया कि वह खेलों में बढ़ चढ़कर भाग ले। मौजूदा भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने खेल में भाग लेने वाले बच्चे और खिलाड़ियों को अच्छी सुविधा उपलब्ध करा रखी है । स्कूल के प्रधानाचार्य अशोक कुमार चौहान और गीता रानी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया । मुख्य अतिथि और स्कूल प्रबंधन ने सांस्कृत कार्यक्रम में विजेता रहे बच्चों को पुरस्कृत किया और उनका हौसला बढ़ाने का काम किया। इस मौके पर कपिल मनीष गर्ग ,सरपंच रीता रानी ,करण बक्शी आदि उपस्थित रहे।