स्पैशल सेल की पुलिस टीम ने एक चोर को किया गिरफ्तार। आरोपी से चोरी का सामान किया बरामद
यमुनानगर प्रदेश एजेण्डा न्यूज़
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला की स्पैशल सेल की पुलिस टीम ने एक चोर को को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी ने फैक्ट्री से सामान व पैसे चोरी करने की वारदात का खुलासा किया। आरोपी से चोरी का सामान बरामद किया गया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक रियासत में भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
स्पैशल सेल के इंचार्ज राजेश राणा ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली कि एक युवक संदिग्ध हालत में गोविंदपुरा नजदीक गोगामेड़ी के पास घूम रहा है। इस सूचना के आधार पर एक टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर युवक को काबू किया। पूछताछ में जिसकी पहचान गांव गोविंदपुरा निवासी विशाल पुत्र गुलशन कुमार के नाम से हुई। सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी ने दिनांक 30 दिसंबर को मोती बाग नजदीक कोलकाता नर्सरी के पास फैक्ट्री का ताला तोड़कर फैक्ट्री से सामान व पैसे चोरी करने की वारदात का खुलासा किया। आरोपी से चोरी का सामान बरामद किया गया। आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
इंचार्ज राजेश राणा ने बताया कि 30 दिसंबर को हुड्डा निवासी जरनैल सिंह ने एक शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसकी फैक्ट्री मोती बाग नजदीक कलकता नर्सरी के पास है। दिनांक 29 दिसंबर की रात को वह अपनी फैक्ट्री का ताला लगाकर अपने घर चले गये था। अगले दिन सुबह आकर देखा तो कोई नाम पता ना मालूम व्यक्ति फैक्ट्री के अनदर से मोटर (मशीन की) पलम्बर का सामान 5 एलबो, 4 बैंड, 3 टी, 4 फलोटरेट 2 कनसीलड व कुछ अन्य समान व करीब 15000/- रुपये गले से चोरी करके ले गए था।