दामला में चल रहे सात दिवसीय स्पैशल कैंप का सातवें दिन हुआ समापन
यमुनानगर, प्रदेश एजेण्डा न्यूज़
राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय दामला में चल रहे सात दिवसीय स्पैशल कैंप के सातवें दिन समापन दिवस पर स्वयंसेवको ने भारत के बालिका विद्यालय की पहली शिक्षिका, प्रिंसिपल व किसान स्कूल की संस्थापक सावित्री बाई फुले की जयंती पर उनके जीवन, संघर्ष और बलिदान की चर्चा की। एन.एस.एस. अधिकारी हरिराम ने कहा कि भारत का इतिहास बड़ा गौरवशाली है इसमे समय-समय पर अनेक देशभक्त, समाज-सुधारक और आडम्बरो के विरोधी तथा समाज सेवी हुए। जिन्होंने समाज, देश का गौरव बढ़ाया और फिर सभी स्वयंसेवको को सात दिवसीय एन.एस.एस. स्पैशल कैंप को सही ढंग से अनुशासन में रहकर, समस्त गतिविधियों को पूरा करते हुए पूरा किया। इसके लिए सभी स्टाफ सदस्य, स्वयंसेवको का धन्यवाद किया। इसके बाद सभी स्वयंसेवक खुशी-खुशी विद्यालय से घर गए।