दर्शन खेड़ा ने बहन मायावती जी का 68 वें जन्मदिन को धूम धाम से मनाया
यमुनानगर प्रदेश एजेण्डा न्यूज़
आज नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष दर्शन खेड़ा ने बी एस पी सुप्रीमो बहन मायावती जी का जन्मदिन बड़ी धूमधाम से अपने जगाधरी स्थित कार्यालय में केक काटकर अपने साथियों सहित मनाया । दर्शन खेड़ा ने कहा बहन मायावती जी बहुजन मिशन के लिए हमेशा समर्पित रही हैं व समाज परिवर्तन की महानायिका रही हैं बहनजी ने हमेशा समाज हित को सर्वोपरि रखा है।बहन मायावती जी सर्व समाज की सर्वमान्य नेता है। हम सभी कार्यकर्ताओं की यही कामना है की बहनजी को परमपिता लंबी आयु प्रदान करे व राजनीति में उच्चतम सफलता प्रदान करे। इस मौके पर बी एस पी जिला प्रभारी विशाल गुज्जर, जिला प्रभारी राजेश कटारिया, शिव कुमार जिलासचिव, अरविंदर सिंह बिंदु,केशो राम,शीतल सैनी,ज्ञान चंद, रामेश्वर कौशिक,रमन विज, विजय त्यागी, मनीष गुप्ता,गोकुल,जय,जतिन ,बीटू आदि उपस्थित रहे।