राजकीय महाविद्यालय, अहड़वाला बिलासपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना समिति के तत्वाधान में महाविद्यालय के सौंदर्यीकरण के लिए एकदिवसीय शिविर का आयोजन किया गया।
बिलासपुर सरदारी लाल प्रदेश एजेण्डा न्यूज़
राजकीय महाविद्यालय, अहड़वाला बिलासपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना समिति के तत्वाधान में महाविद्यालय के सौंदर्यीकरण के लिए एकदिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सभी स्वयंसेवकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। सर्वप्रथम राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ मनीषा ने महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ सर्वजीत कौर का स्वागत किया। इसके पश्चात स्वयंसेवकों ने मिलकर राष्ट्रीय सेवा योजना का गीत ‘स्वयं सजे वसुंधरा संवार दें’ गाया। इसके पश्चात महाविद्यालय की प्राचार्या ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा स्वयंसेवक का अर्थ है जो अपनी इच्छा से सेवा करे। राष्ट्रीय सेवा योजना का स्वयंसेवक समाज की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहता है। वह अपने से ज्यादा दूसरों को महत्व देता है। राष्ट्रीय सेवा योजना का सिद्धांत ही यही है ‘मैं नहीं आप’। इनके पश्चात उपप्राचार्य डॉ सुनील तनेजा ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा शिविर में स्वयंसेवकों द्वारा जब सेवा की जाती है तो विद्यार्थी इस तरह से समूह में काम करना सीखते हैं। इनके पश्चात डॉ रमेश धारीवाल ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा आज का युवा ऊर्जा शक्ति से भरा हुआ है और उसे अपनी ऊर्जा को सही दिशा में लगाना है। इनके पश्चात राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ मनीषा ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत स्वयंसेवकों में समाज की सेवा करने से उनके व्यक्तित्व का विकास होता है और स्वभाव में विनम्रता आती है। उन्होंने कहा आज के इस शिविर में स्वयंसेवक 26 जनवरी के गणतंत्र दिवस के उत्सव तथा आने वाले उत्सवों की तैयारी के लिए महाविद्यालय के सौंदर्यीकरण में अपना योगदान देंगे। इसके पश्चात स्वयंसेवकों को समूहों में बांट दिया गया। 26 जनवरी के गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी के अंतर्गत स्वयंसेवकों ने ध्वज दंड पर रंग-रोगन किया। इसके पश्चात स्वयंसेवकों ने मिलकर गमलों में सुंदर-सुंदर पौधे लगाए और उन पर तथा महाविद्यालय में अनेक स्थानों पर रंग- रोगन करके सौंदर्यीकरण में अपना भरपूर योगदान दिया। स्वयंसेवकों ने बखूबी अपनी जिम्मेदारी को निभाया। इसके पश्चात स्वयंसेवकों को जलपान कराया गया। अंत में डॉ मनीषा ने प्राचार्या, डॉ सुनील तनेजा, उपस्थित प्राध्यापकों तथा राष्ट्रीय सेवा योजना समिति के सदस्यों तथा स्वयंसेवकों का धन्यवाद किया। इस एकदिवसीय शिविर में राष्ट्रीय सेवा योजना समिति के सभी स्वयंसेवकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर डॉ सुनील तनेजा, डॉ रमेश धारीवाल, राष्ट्रीय सेवा योजना समिति की कार्यक्रम अधिकारी डॉ मनीषा, अमरपाल, अमित कुमार, डॉ ममता मग्गो, डॉ अजय रतन तथा अनुकृति मौजूद रहे।