सनराइज सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल में फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया आयोजन
प्रतापनगर प्रदेश एजेण्डा न्यूज़ रविंद्र चौहान
कस्बा प्रताप नगर के सनराइज सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल में फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया जिसका टाइटल उमंग रखा गया। फेयरवेल पार्टी में कक्षा ग्यारहवीं के छात्रों ने 12वीं के छात्रों को एक विदाई पार्टी दी। फेयरवेल पार्टी में कक्षा ग्यारहवीं के छात्रों ने 12वीं कक्षा के छात्रों के विदाई समारोह के उपलक्ष में रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। जानकारी देते हुए स्कूल की प्रधानाचार्य परमजीत कौर संधू ने बताया कि वर्तमान में परीक्षाओं के दिन चलने वाले हैं जिसके चलते 12वीं कक्षा के छात्र परीक्षा देकर अगली कक्षाओं में कॉलेज में दाखिला लेकर अपने भविष्य की नई शुरुआत करेंगे। उन्होंने बताया कि इसी उपलक्ष्य में कक्षा ग्यारहवीं के छात्रों ने 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए विदाई समारोह आयोजित किया ताकि जो छात्र 12वीं कक्षा में पढ़ रहे हैं उनके साथ बिताए गए लम्हे,लड़ाई झगड़ा, खट्टी मीठी यादें समारोह होने के बहाने याद रहे। स्कूल की प्रधानाचार्य ने सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए जीवन में आगे बढ़ाने की प्रेरणा दी। उन्होंने कक्षा ग्यारहवीं और 12वीं में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बच्चों को सम्मानित भी किया। मौके पर स्कूल का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।