राजकीय महाविद्यालय, अहड़वाला बिलासपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना समिति, महत्वपूर्ण दिवस समारोह समिति तथा रेड क्रॉस के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया गया
बिलासपुर सरदारी लाल प्रदेश एजेण्डा न्यूज़
राजकीय महाविद्यालय, अहड़वाला बिलासपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना समिति, महत्वपूर्ण दिवस समारोह समिति तथा रेड क्रॉस के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों में कृमि नियंत्रण के लिए एल्बेन्डाजाॅल गोलियां बांटी गईं ताकि विद्यार्थी स्वस्थ रह सकें। इस अवसर पर सर्वप्रथम राष्ट्रीय सेवा योजना समिति तथा महत्वपूर्ण दिवस समारोह समिति की संयोजिका डॉ मनीषा और रेड क्रॉस के संयोजक अमरपाल ने महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ सर्वजीत कौर का स्वागत किया। तत्पश्चात महाविद्यालय की प्राचार्या ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा हमें भोजन करते समय साफ-सफाई का बहुत ही अधिक ध्यान रखना चाहिए। भोजन करने से पहले अपने हाथों को अच्छे से धोना चाहिए। फलों को खाने से पहले उन्हें अच्छे से धोना चाहिए और शुद्ध जल पीना चाहिए ताकि शरीर में होने वाले कृमि रोगों से बचा जा सके। इनके पश्चात डॉ रमेश धारीवाल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा स्वच्छता ही जीवन का आधार है यदि जीवन में साफ सफाई का ध्यान नहीं रखा जाता तो शरीर बीमारी का घर बन जाता है। इसलिए हमें अपने खानपान में स्वच्छता का बहुत ही अधिक ध्यान रखना चाहिए और बीमार होने पर समय रहते हुए डॉक्टर से जांच करवानी चाहिए। इनके पश्चात राष्ट्रीय सेवा योजना समिति तथा महत्वपूर्ण दिवस समारोह समिति की संयोजिका डॉ मनीषा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें अपने आसपास साफ सफाई का बहुत ही अधिक ध्यान रखना चाहिए। घर में मक्खी, मच्छर नहीं होने चाहिएं और साथ ही हमें नंगे पैर नहीं चलना चाहिए क्योंकि कुछ कृमि हमारे पैरों के रास्ते से हमारे शरीर में प्रवेश कर जाते हैं। उन्होंने बताया कि कृमि संक्रमण से शरीर में खून की कमी, कुपोषण और शरीर का विकास रुक सकता है। इसके पश्चात विद्यार्थियों में कृमि रोग को दूर करने वाली गोलियां बांटी गई ताकि वे कृमि रोग से बच सकें। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी विद्यार्थियों ने भाग लिया और कृमि रोग को दूर करने वाली गोली खाई। तत्पश्चात रेड क्रॉस समिति के संयोजक अमरपाल ने महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ सर्वजीत कौर, रमेश धारीवाल अन्य प्राध्यापकों तथा उपस्थित विद्यार्थियों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर डॉ मनीषा, अमरपाल, करण सिंह, नीलम और अनुकृति मौजूद रहे।