23.7 C
New York
Monday, September 16, 2024

Buy now

spot_img

हल्का सढौरा प्रभारी चौधरी खिला राम नरवाल और ज़िला अध्यक्ष एससी सेल यमुनानगर के सुरेश कान्हडी ने नोहशरा शाम पुर में कार्यकर्ताओ की मीटिंग ली

 

हल्का सढौरा प्रभारी चौधरी खिला राम नरवाल और ज़िला अध्यक्ष एससी सेल यमुनानगर के सुरेश कान्हडी ने नोहशरा शाम पुर में कार्यकर्ताओ की मीटिंग ली

साढौरा प्रदेश एजेण्डा न्यूज़ संजय साहनी

इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी के प्रदेश कार्यकारणी सदस्य एवम् हल्का सढौरा प्रभारी चौधरी खिला राम नरवाल और ज़िला अध्यक्ष एससी सेल यमुनानगर के सुरेश कान्हडी ने हल्का सढौरा के गांव नोहशरा शाम पुर में सभी हल्का सढौरा पार्टी के पधाधिकारियो वा कार्यकर्ताओ की मीटिंग ली और मीटिंग में सभी पदाधिकारियों को सुचारू रूप से पार्टी के प्रचार प्रसार करने को कहा गया। सुरेश कान्हडी ने सभी हल्का सढौरा के पदाधिकारियों को पार्टी की सदस्यता अभियान को अधिक से अधिक सुचारू रूप से चलाने के लिए आग्रह किया । इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी का प्रचार प्रसार किया हल्का सढौरा में लोगों का उत्साह देखने को मिला। लोग कह रहे हैं कि अबकी बार हरियाणा में इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी की सरकार बनने जा रही है और हरियाणा के मुख्यमंत्री चौधरी अभय सिंह चौटाला जी होंगे ।  दोबारा सरकार आपके द्वार होगी और लोग भाजपा सरकार से पूरी तरह से तंग आ चूके है । हरियाणा प्रदेश बेरोजगारी और भ्रष्टाचार में एक नंबर पर है और नौजवान पढ़ लिख कर रोजगार के लिए विदेश जा रहे हैं। हर वर्ग दुखी है। चाहे वह किसान हो चाहे मजदूर हो चाहे महिला हो चाहे पढ़ा लिखा नौजवान हो । आज हर वर्ग सड़कों पर उतरा हुआ है। सुरेश कान्हडी ने कहा की इस दौरान किसान आंदोलन चला हुआ है। इस भाजपा सरकार को चाहिए कि किसानों के साथ बात चीत करके शान्ति पूर्वक इस आंदोलन को खत्म करने की कोशिश करे । क्यों की इस किसान आंदोलन में सभी लोग परेशान हो रहे हैं । सभी मार्ग बंद है चाहे रेलवे ट्रैक हो चाहे सड़क हो आम जनमानस आने-जाने में अपना कामकाज करने में बहुत परेशान है । इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी के राज में सभी वर्ग सुखी थे । चाहे वह किसान थे मजदूर थे कर्मचारी थे महिला थीं पढ़े-लिखे नौजवान थे। इसी लिए हरियाणा के लोग अबकी बार इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी में अपनी आस्था दिखा रहे हैं । साथ में चल रहे प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य चौधरी खिला राम नरवाल, हरियाणा प्रदेश महासचिव  मंगतराम सैनी , हल्का सढौरा के ज़िला महासचिव चौधरी लाभ सिंह ढांडा, मलखान परभौली अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के महासचिव, ज़िला के उपाधयक्ष सरदार परमजीत सिंह परभोली, हल्का सढौरा के खेल प्रकोष्ठ के अध्यक्ष चौधरी निर्मल राठी , जिला सचिव चौधरी जोरा सिंह , बिलासपुर जॉन के अध्यक्ष शीशपाल राजन , बिलासपुर से चौधरी बरखा राम, चौधरी ललित नरवाल, छत्रपाल सिंह मछरौली, सढौरा जोन के अधयक्ष धरमवीर सैनी वा चौधरी नायब सभापुर सरस्वती नगर के जोन अध्यक्ष चौधरी मनदीप कुमार , ओमप्रकाश सैनी और मुस्सिंब जोन अध्यक्ष चौधरी विक्रम सिंह लंबरदार, ललित सैनी और बलवंत सिंह संधू इत्यादि साथ रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles