नवीन गोयल प्रदेश संयोजक, व्यापार प्रकोष्ठ, भाजपा हरियाण ने आज चंडीगढ़ में कृषि विपणन बोर्ड के मुख्य प्रशासक मुकेश आहूजा से भेंट की
चंडीगढ़ प्रदेश एजेण्डा न्यूज़ रविंद्र चौहान
नवीन गोयल प्रदेश संयोजक, व्यापार प्रकोष्ठ, भाजपा हरियाण ने आज चंडीगढ़ में कृषि विपणन बोर्ड के मुख्य प्रशासक मुकेश आहूजा से भेंट की। उन्हें गुरुग्राम की अनाज मंडी व सब्जी मंडी विजिट करने का न्योता भी दिया। साथ ही उनसे गुरुग्राम सब्जी मंडी और अनाज मंडी का फड़, शेड और सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने व कैमरा लगाने की बात कही। इस मौके पर श्री आहूजा ने आश्वासन दिया कि वे जल्द ही गुरुग्राम की अनाज मंडी में विजिट करेंगे। और वहां की समस्याओं का शीघ्र समाधान करेंगे। इस अवसर पर उनके साथ में भाजपा हरियाणा व्यापार प्रकोष्ठ के दोनों सह संयोजक रामनिवास गर्ग (यमुनानगर) व सौरभ गोयल (कैथल) भी उपस्थित रहे।