23.7 C
New York
Monday, September 16, 2024

Buy now

spot_img

गुरु रविदास जी महाराज के प्रकाश उत्सव पर  -श्याम सुन्दर बतरा ने दी लख लख बधाई

 गुरु रविदास जी महाराज के प्रकाश उत्सव पर  -श्याम सुन्दर बतरा ने दी लख लख बधाई

यमुनानगर शहर की बैंक कॉलोनी में गुरु रविदास मन्दिर पहुँचकर गुरु महाराज की पावन हजूरी में कोर्डिनेटर जिला काँग्रेस एवम पूर्व चेयरमैन श्याम सुन्दर बतरा ने संगत के बीच पहुंचकर हाजरी लगाई ।

यमुनानगर प्रदेश एजेण्डा न्यूज़ रविंद्र चौहान
यमुनानगर हल्के के मालिमाजरा , दयालगढ़ , सुघ , बाकरपुर , साबेपुर , नयागांव , शादीपुर , फतेहपुर , पाँजुपुर , गुलाबगढ़ , बलाचौर , खारवन , दादुपुर , कनालसी अन्य कई गाँव मे पहुँचकर सन्त शिरोमणि श्री गुरु रविदास जी महाराज के 647 वें प्रकाश उत्सव की बधाई दी

श्याम सुन्दर बतरा ने मौके पर बोलते हुए कहा
संत गुरु रविदास जी को प्रेम और करुणा की शिक्षाओं और समाज से जाति के भेदभाव को दूर करने के लिए जाना जाता है. हर साल माघ पूर्णिमा को रविदास जी की जयंती के रूप में मनाया जाता है.।
संत रविदास ईश्वर को पाने का केवल एक रास्ता जानते थे और वो है ‘भक्ति’. इसलिए उनका एक मुहावरा ‘मन चंगा तो कठौती में गंगा’ वर्तमान में काफी प्रसिद्ध है। संत रविदास जी ने अपना सारा जीवन समाज सुधार कार्य, समाज कल्याण और समाज से जाति भेदभाव को दूर करने के कार्यों में समर्पित कर दिया।
वे अपना काम ईमानदारी, परिश्रम और पूरे लगन से करते थे। साथ ही लोगों को धर्म के मार्ग पर चलने की शिक्षा भी दिया करते थे।
बतरा ने सभी जिला वासियों को गुरु रविदास जी महाराज के प्रकाश उत्सव की बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं दी ।
इस मौके पर अशोक कुमार पूर्व जिला पार्षद ,मेहर सिंह , राम सिंह डेहरिया , देसराज कोचर , रोशन लाल खेड़ा , युवा जिला अध्यक्ष मधु डेहरिया , करण छाबड़ा , दीप सुघ , रिंकू मालिमजरा , मोहम्मद इस्लाम शादीपुर , सुलेमान ,राजेश दयालगढ़ , साहिल सिंह ,रामनाथ कपिल , तारा चन्द जरोरा , रोहित कमल , नितिन अंसल , प्रवेश कुमार , यशराज , रामपाल , डॉ रमेश कुमार , दर्शन लाल ,
प्रदीप कुमार , विकास कुमार , युवा काँग्रेस नेता एवं प्रतिनिधि सदस्य जिला परिषद वार्ड नं 7 आकाश बतरा , विपिन काम्बोज , अमर सिंह ,पूर्ण चन्द , सतनाम सिंह सन्धु आदि मौजूद रहे ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles