प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य छात्रों में भाषिक क्षमता का विकास करना तथा मौखिक झिझक को दूर कर छात्रों में आत्मविश्वास को बढ़ाना
बिलासपुर सरदारी लाल प्रदेश एजेण्डा न्यूज़
बिलासपुर स्थित गणपति कान्वेंट स्कूल में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया जिसमें कक्षा नर्सरी से दूसरी तक के छात्रों ने भाग लिया। भाषण के मुख्य विषय थे – जल बचाओ, मेरा प्रिय कार्टून चरित्र, मेरा परिवार आदि । सभी प्रतिभागी अपने भाषण से संबंधित चित्र और चार्ट भी प्रदर्शित करते दिखे। नन्हें नौनिहाल अपने प्रिय कार्टून चरित्र को विभिन्न शारीरिक मुद्राओं द्वारा प्रदर्शित करते बहुत मोहक लग रहे थे । इसके अतिरिक्त ‘जल बचाओ’ विषय पर संदेश देते भी दिखे।
इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य छात्रों में भाषिक क्षमता का विकास करना तथा मौखिक झिझक को दूर कर छात्रों में आत्मविश्वास को बढ़ाना था। सभी छात्रों ने इस भाषण प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल ने छात्रों के आत्मविश्वास और विषयवस्तु की सराहना की। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कार से सम्मानित किया गया और सभी छात्रों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए ।
इस मौके पर स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती ममता वर्मा ने सभी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से बच्चों में आत्मविश्वास पैदा होता है। उन्होंने कहा कि विद्यालय द्वारा समय-समय पर इस तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं ताकि छात्रों में भाषिक क्षमता का विकास हो और मंच पर बोलने का डर बच्चों के मन से निकाला जा सके। उन्होंने अपने संबोधन में छात्रों को आगे आने वाली प्रतियोगिताओं में भी पूरे उत्साह से भाग लेने के लिए प्रेरित किया।