मेरा पहला वोट देश के नाम” विषय पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया
यमुनानगर प्रदेश एजेण्डा न्यूज़ रविंद्र चौहान
स्थानीय मुकन्द लाल नेशनल काॅलेज, यमुनानगर के इलैक्टोरल लिटरेसी क्लब द्वारा 14 मार्च, 2024 को “मेरा पहला वोट देश के नाम” विषय पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस व्याख्यान के वक्ता डाॅ0 मनोहर गोयल, एसोसिएट प्रोफेसर काॅमर्स विभाग रहे। उन्होंने अपने व्याख्यान में वोट की महत्ता के बारे में बताया एवं विद्यार्थियों को जागरूक करते हुए कहा कि भारत विश्व का सबसे युवा देश है और इसको विकसित और समृद्ध देश बनाने के लिए युवाओं का वोटर सूची में नामांकन करवाना एवं मतदान में सम्मलित होना अत्यधिक आवश्यक है। उन्होंने लोकतंत्र सशक्तिकरण पर उदाहरण सहित नागरिकों के मौलिक अधिकारों एवं कर्तव्यों के बारे में प्रकाश डाला। इस व्याख्यान में लगभग 150 विद्यार्थी उपस्थित रहे एवं लाभ उठाया।
डाॅ0 सविता गर्ग, नोडल अधिकारी ने अंत में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर युवा अपने मतदान का सही उपयोग करें तो वह देश के विकास में योगदान दे सकते हंै।
काॅलेज के कार्यकारी प्राचार्या डाॅ0 ऋतु कुमार ने व्याख्यान के सफल आयोजन के लिए डाॅ0 सविता गर्ग को बधाई दी। इस व्याख्यान के दौरान सहायक प्रो0 डाॅ0 दीपमाला एवं उमंग बरेजा भी उपस्थित रहे।
डाॅ0 सविता गर्ग, नोडल अधिकारी ने अंत में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर युवा अपने मतदान का सही उपयोग करें तो वह देश के विकास में योगदान दे सकते हंै।
काॅलेज के कार्यकारी प्राचार्या डाॅ0 ऋतु कुमार ने व्याख्यान के सफल आयोजन के लिए डाॅ0 सविता गर्ग को बधाई दी। इस व्याख्यान के दौरान सहायक प्रो0 डाॅ0 दीपमाला एवं उमंग बरेजा भी उपस्थित रहे।