जनकल्याण समिति ने आयोजित किया 13 वां रक्तदान शिविर
प्रतापनगर प्रदेश एजेण्डा न्यूज़ रविंद्र चौहान
श्री गुरू सुन्दर मुनि निर्वाण धर्मार्थ ट्रस्ट एवम जन कल्याण समिति प्रताप नगर के संयुक्त तत्वाधान में 13वां रक्तदान शिविर आयोजित किया गया ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद के चेयरमैन रमेश ठसका उपस्थित रहे। वशिष्ट अतिथि के रूप में प्रसिद्ध समाज सेवी जतिन्दर सिंह तूर व आदित्य शर्मा व शोपाल माँढ़ेवाला ने शिरकत की।
सबसे पहले आए हुए अतिथि गणों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। उसके उपरांत समिति के चेयरमैन सन्दीप गुप्ता ने बताया कि जन कल्याण समिति और श्री गुरु सुन्दरमुनि निर्वाण धर्मार्थ ट्रस्ट द्वारा आज 13वे रक्तदान शिविर आ आयोजन किया जा रहा है।उन्होंने आगे बोलते हुए समिति के वर्ष भर चलने वाले कार्यक्रमो के बारे में सभी को विस्तार से बताया।
रमेश ठसका ने इस अवसर पर कहा कि रक्त दान से बड़ा संसार में कोई भी दान नहीं होता । प्रत्येक वयक्ति को समाज सेवा के कार्यों में बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए । जन कल्याण समिति द्वारा किए गये कार्य सभी के लिए प्रेरणा दायक हैं ।
अतिथियों ने समिति द्वारा किये जा रहे विभिन्न समामाजिक कार्यो हेतू समिति की भूरि भूरि प्रसंशा की। कार्यक्रम स्थल पर सुबह से ही रक्तदाताओं का तांता लगा रहा। लोगो ने त्योहार की तरह रक्तदान शिविर में भाग लिया।
कार्यक्रम में श्योपाल मंडेवाला, मुदित बंसल, निशा कुमारी, सन्नी अग्रवाल, नरेश मित्तल ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए भविष्य में समिति को अपना सहयोग देने की बात कही। उसके उपरांत अतिथि गणों ने रक्त दाताओं को बैज लगाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान जन कल्याण समिति द्वारा बताया कि रक्त दान शिविर में ..220…..यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। कार्यक्रम में डॉ राधे श्याम शर्मा, दीपक वालिया, अशोक शर्मा, अमित रावल, गौरव शर्मा, हिमांशु, ब्रह्मजीत जन कल्याण समिति प्रताप नगर के सदस्य ,मधुकर चौहान, राजेश कश्यप , पवन गुप्ता,प्रदीप गर्ग ,संजीव चनालिया, सुशील चौधरी ,मनोज सिंगला, अमन बिंद्रा ,गगन ग्रोवर, असलम खान आदि उपस्थित रहे ।