मेवात की बेटी पढेगी तो पूरा परिवार आगे बढ़ेगा- जिला शिक्षा अधिकारी
नूंह मेवात प्रदेश एजेण्डा न्यूज़ रविंद्र चौहान
कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय नूहू में वार्षिक उत्सव का आयोजन किया जिसमें मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी परमजीत चहल एवं मौलिक जिला शिक्षा अधिकारी सुखबीर सिंह रहे साथी विशेष अतिथि के तौर पर श्री गुरमुख शिक्षा समिति के डायरेक्टर जीएस मलिक एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी दीन मौहम्मद रहे I कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि मेवात की बेटी पढेगी तो पूरा परिवार आगे बढ़ेगा I इसलिए बेटियों को शिक्षा के अवसर प्रदान करते हुए उन्हें आगे बढ़ाने के लिए हम सभी को मिलकर प्रयास करना होगा I इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देकर उनके सर्वांगीण विकास का कार्य कर रहे है I वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसकी सहराना सभी ने की I कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विद्यालय की प्राचार्य निर्मल जैन ने स्कूल की बात से वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की तथा विद्यालय द्वारा किए गए कार्यों का ब्यूरो सभी के समक्ष रखा I मुख्य अतिथि द्वारा छात्राओं को सम्मानित करके प्रोत्साहित किया I कार्यक्रम में छात्रों के अभिभावकों के साथ-साथ स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं सदस्य भी उपस्थित रहे I उन्होंने भी कार्यक्रम की सराहना की तथा बेटियों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया I