गुर्जर परिवार ने बिना दहेज शादी कर पेश की मिसाल
यमुनानगर प्रदेश एजेण्डा न्यूज़ रविंद्र चौहान
गत दिनों 6 मार्च 2024 को *गांव भिलपुरा (शाहजहांपुर) निवासी चौ०नेत्रपाल सिंह नम्बरदार ने अपने सुपुत्र राहुल कुमार* की शादी में दहेज जैसी सामाजिक बुराई को दरकिनार करके मात्र *₹1* शगुन के तौर पर लिया । राहुल की शादी जिला यमुनानगर के गांव देवधर निवासी चौ०रामशरण सिंह (बबलु)कि पुत्री शिखा देवी के साथ हुई। शिखा देवी* सुशिक्षित *M.Com, B.Ed** है! तथा *राहुल कुमार हरियाणा सरकार के जल विभाग में कार्यरत है। इस विवाह की समस्त क्षेत्र में बहुत ही प्रशंसा की गई एवं कई परिवारों ने प्रेरणा लेकर अपने परिवार में भी इसी प्रकार की शादी करने का संकल्प लिया। वरिष्ठ समाजसेवी *डा०ओम सिंह चौहान ,चौ०कमल गुर्जर पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन हरियाणा , *चौ०ओमकार सिंह सरपंच* *चौ०हरीश कुमार,चौ०रघुवीर सिंह, चौ०सुरेश कुमार, चौ०जगमाल सिंह सरपंच, चौ०प्रवीण कुमार* चौ० बबलु* आदि क्षेत्र निवासियों ने इसी प्रकार की अनेक सामाजिक बुराइयों को खत्म करने के लिए भविष्य में क्षेत्र के प्रमुख व्यक्तियों की पंचायत बुलाने का निर्णय लिया, जिससे भावी पीढ़ियां प्रेरणा ले सके।