सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में गर्भवती जागरूकता शिविर का आयोजन।
बिलासपुर सरदारी लाल प्रदेश एजेण्डा न्यूज़
प्रधान मंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत हर महिना की 9 तारीख को गर्भवती महिलाओं के हर प्रकार के चैकअप निशुल्क किये जाते है । रक्त चाप की जांच अल्ट्रासाउंड दांतों का चैकअप कर दंत चिकित्सक गर्भवती महिलाओ को दांतों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करते है ताकि महिलाओ को पोषक तत्वो की प्राप्ती के लिए अच्छा पोषण या उचित आहार सेवन करने की सम्पूर्ण जानकारी दी जाए । इस कार्यक्रम के तहत हर गर्भवती महिला को पौष्टिक आहार हरे पत्ते दार सब्जीयो का सेवन करने के बारे में प्रेरित किया जाता है उन्होने बताया कि गर्भवती महिलाओ को सन्तुलित आहार लेना चाहिये गर्भवती महिलाओ को संबोधित करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की प्रवर चिकित्सा अधिकारी डॉ शामा प्रवीन ने बताया कि गर्भावस्था में खुद की देखभाल करने की जरूरत है उन्होने बताया कि हरी सबजियो को अपने भोजन में शामिल करे और फलो को अधिक से अधिक सेवन करे इस दौरान गर्भवती महिलाओ को गुड़ व चने के पैकेट वितरित किए गए इस मौके पर प्रवर चिकित्सा अधिकारी डॉ शामा प्रवीन डा मीरा होम्योपैथिक चिकित्सया डा निधी पपनेजा सहित डेंटल सर्जन मौजूद रहे।