केंद्रीय विद्यालय बिलासपुर में विश्व पुस्तक दिवस धूमधाम से मनाया गया
बिलासपुर सरदारी लाल प्रदेश एजेण्डा न्यूज़
केंद्रीय विद्यालय बिलासपुर में 23 अप्रैल 2024 को विश्व पुस्तक दिवस धूमधाम से मनाया गया । इस अवसर पर पुस्तकालय विभाग के सहयोग से कक्षा सातवीं के छात्र एवं छात्राओं ने विभिन्न पुस्तकों को पढ़ने के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित किया। कक्षा 7 के कनिष्क ने बताया कि विश्व पुस्तक दिवस लोगों को किताबें पढ़ने और प्रकाशित करने के लिए प्रोत्साहित करने एवं जागरूक करने के लिए मनाया जाता है। कक्षा 7 के मनजोत, ज्योतिका , अनन्या, जीविका, रूपेश, जसलीन एवं रिहाना ने पुस्तकालय में उपलब्ध प्रेमचंद की कहानियां, सदाबहार कहानियां, सामान्य ज्ञान पुस्तकें, प्रश्नोत्तरी, मशहूर संदर्भ ग्रंथ, महापुरुषों की जीवनियों पर आधारित पुस्तकों के बारे में जानकारी प्रदान की और सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों से अनुरोध किया कि पुस्तकालय में मौजूद पुस्तकों को अवश्य पढ़े एवं अपना ज्ञानवर्धन करें।