23.7 C
New York
Monday, September 16, 2024

Buy now

spot_img

राजकीय महाविद्यालय, अहड़वाला बिलासपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना समिति के तत्वाधान में एक दिवसीय स्वच्छता शिविर का आयोजन किया गया

राजकीय महाविद्यालय, अहड़वाला बिलासपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना समिति के तत्वाधान में एक दिवसीय स्वच्छता शिविर का आयोजन किया गया

 बिलासपुर सरदारी लाल प्रदेश एजेण्डा न्यूज़

राजकीय महाविद्यालय, अहड़वाला बिलासपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना समिति के तत्वाधान में एक दिवसीय स्वच्छता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सभी स्वयंसेवकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और पूरे महाविद्यालय की जोर-शोर से सफाई की। सर्वप्रथम राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ मनीषा ने महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ सर्वजीत कौर का स्वागत किया। इसके पश्चात स्वयंसेवकों ने मिलकर राष्ट्रीय सेवा योजना का गीत ‘स्वयं सजे वसुंधरा सवार दें’ गाया। इसके पश्चात महाविद्यालय की प्राचार्या ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा राष्ट्रीय सेवा योजना का स्वयंसेवक हमेशा समाज की सेवा के लिए तत्पर रहता है। वह अपने से ज्यादा दूसरों को महत्व देता है। राष्ट्रीय सेवा योजना का सिद्धांत ही यही है ‘मैं नहीं आप’। उनके पक्ष उप प्राचार्य डॉक्टर सुनील तनेजा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा स्वयंसेवक सदा ऊर्जा से भरे रहते हैं और इस ऊर्जा का प्रयोग वे समाज की भलाई के लिए करते हैं। इनके पश्चात डॉ रमेश धारीवाल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा राष्ट्र की उन्नति में सबसे बड़ा योगदान युवाओं का है और इस युवा शक्ति में सबसे अधिक योगदान राष्ट्रीय सेवा योजना समिति के स्वयंसेवकों का है। इनके पश्चात राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ मनीषा ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत स्वयंसेवकों में समाज की सेवा करने से उनके व्यक्तित्व का विकास होता है और स्वभाव में सेवा भावना आती है। इसके पश्चात स्वयंसेवकों को समूहों में बांट दिया गया और उन्हें महाविद्यालय की कक्षाओं और प्रांगण की सफाई की जिम्मेवारी दी गई, जिसे स्वयंसेवकों ने बखूबी निभाया। स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय में प्लास्टिक तथा स्थान-स्थान पर पड़े हुए कूड़ेदानों की सफाई की और महाविद्यालय को पूरी तरह से स्वच्छ कर दिया। इसके पश्चात स्वयंसेवकों को जलपान कराया गया। अंत में डॉ सुमन पंजेटा ने प्राचार्या, राष्ट्रीय सेवा योजना समिति के सदस्यों तथा स्वयंसेवकों का धन्यवाद किया। इस एकदिवसीय शिविर में राष्ट्रीय सेवा योजना समिति के सभी स्वयंसेवकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना समिति की कार्यक्रम अधिकारी डॉ मनीषा, डॉ सुमन पंजेटा, डॉ ममता मग्गो, डॉ अजय रतन तथा अनुकृति मौजूद रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles