एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के अंतर्गत केंद्रीय विद्यालय बिलासपुर के बच्चों ने किया तेलंगाना के बच्चों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा संपर्क
बिलासपुर सरदारी लाल प्रदेश एजेण्डा न्यूज़
बुधवार को केंद्रीय विद्यालय बिलासपुर के विद्यार्थियों ने केंद्रीय विद्यालय सिरसिला तेलंगाना के विद्यार्थियों से एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के अंतर्गत अपने विचारों का आदान-प्रदान किया। इस आपसी संपर्क एवं समन्वयं के कार्यक्रम में केंद्रीय विद्यालय बिलासपुर के विद्यार्थियों ने सर्वप्रथम तेलुगु भाषा में अपना परिचय दिया। इसके प्रति उत्तर में केंद्रीय विद्यालय सिरसिला तेलंगाना के विद्यार्थियों ने भी अपना परिचय दिया। हरियाणा एवं तेलंगाना दोनों प्रदेशों के विद्यार्थियों ने पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन द्वारा एक दूसरे की कला, संस्कृति, रीति-रिवाज, भाषा, बोलचाल, वेशभूषा, खान-पान एवं पहनावे आदि के विषय में बताया। जिससे उन्हें एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के अंतर्गत एक दूसरे की भाषा संस्कृति तथा परंपरा को जानने का मौका मिला। इस कार्यक्रम के अंतर्गत केंद्रीय विद्यालय बिलासपुर के विद्यार्थियों ने तेलुगु भाषा में एक मधुर गीत सुनाया। जिसकी तेलंगाना राज्य के विद्यार्थियों ने खुलकर प्रशंसा की। इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए केंद्रीय विद्यालय बिलासपुर के प्राचार्य अरुण कुमार ने विद्यार्थियों को प्रेरित किया। विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विद्यालय की शिक्षिका डॉ.अंजना, संस्कृत शिक्षक सुशील कुमार , संगीत शिक्षक अंकुश आर्य ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया।