ललहाड़ी स्कूल का परिणाम रहा शत-प्रतिशत
टॉपर विशाखा के रहे 448 अंक
आठ छात्र आए मैरिट में
बिलासपुर सरदारी लाल प्रदेश एजेण्डा न्यूज़
ललहाड़ी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल का विज्ञान संकाय का एवं कला संकाय का बारहवीं कक्षा का परीक्षा-परिणाम शत-प्रतिशत रहा।कला संकाय में कुल इकहत्तर छात्रों ने परीक्षा दी,जिसमें दे इकहत्तर छात्र पास हुए।वहीं विज्ञान संकाय में कुल दस छात्रों ने परीक्षा दी और दस छात्र पास हुए।उपरोक्त जानकारी देते हुए स्कूल प्रवक्ता कृष्ण कुमार निर्माण ने बताया कि इस उपलब्धि पर विदयालय के प्रधानाचार्य कमल किशोर ने न केवल समस्त स्टाफ को बधाई दी बल्कि छात्रों को मिठाई खिलाकर उनका मुँह मीठा भी करवाया।उन्होंने बताया कि स्कूल का परीक्षा-परिणाम जहाँ शत-प्रतिशत रहा,वहीं एक छात्रा विशाखा ने पाँच सौ में से चार सौ अड़तालीस अंक लेकर टॉप किया।वहीं आठ छात्रों क्रमशः ज्योति,कल्पना,अंकित,हर्षित कुमार,निखिल कुमार,मोनी देवी,अवंशिका और सेजल ने मैरिट हासिल की और तीस छात्रों ने सत्तर प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए।तो वहीं तीस छात्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।इस अवसर पर विदयालय के तमाम स्टाफ सदस्यों में खुशी थी क्योंकि उनकी मेहनत रंग लाई और विदयालय निरन्तर प्रगति-पथ पर अग्रसर है।स्कूल प्रवक्ता कृष्ण कुमार निर्माण ने बताया कि इन तमाम उपलब्धियों को श्रेय विदयालय के मुखिया कमल किशोर को जाता है क्योंकि वे समय-समय पर हर छोटी-बड़ी बात का पूरा ध्यान रखते हैं और छात्रों को,शिक्षकों को प्रोत्साहित करने से नहीं चूकते।उनके कार्यकाल में बात चाहे सांस्कृतिक गतिविधियों की हो,खेल की हो या विभाग द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों की हो,किसी में भी विदयालय पीछे नहीं रहा।नामांकन अभियान में स्कूल के तमाम शिक्षकों ने भरसक प्रयास किया।स्कूल में शिक्षा में नवाचार को लागू करते हुए सदन प्रणाली लागू की गई है ताकि छात्रों की आंतरिक प्रतिभाओं को निखारा जा सके।इस अवसर पर भगवान सिंह,संजीव कुमार,धनी राम,मधु रानी,मनदीप कौर,मनविंदर कौर,पूजा यादव,राजेश कुमार,अजय कुमार,बलविंदर सैनी,पवन कुमार,मोहन कालड़ा,देवेंद्र सैनी,राजबीर सिंह कलेर,राजबीर सिंह,चमन लाल,वीरेंद्र शर्मा,प्रमोद शर्मा,रामसिंह,मनप्रीत ए बी आर सी,राजीव शर्मा,विशाल कुमार,सतेंद्र सिंह गिल,संदीप राणा,विकास शर्मा,देवीचरण आदि हाजिर रहे।