कृषि मंत्री के भाई अशोक चौधरी ने बंतो कटारिया के लिए मांगा समर्थन
यमुनानगर रविंद्र चौहान प्रदेश एजेण्डा न्यूज़
कृषि मंत्री चौधरी कंवरपाल गुर्जर जी के छोटे भाई वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक चौधरी बहादूरपूर ने गांव मलिकपुर बांगर व जगाधरी शहर के तेली माजरा में आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत करते हुए अम्बाला लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी बंतो कटारिया के समर्थन में वोट व समर्थन की अपील की।
गांव मलिकपुर बांगर व तेली माजरा में आयोजित कार्यक्रमों में अनूसूचित जाति वर्ग सहित सर्व समाज के दर्जनों लोग विभिन्न राजनीतिक पार्टियों को छोड़कर भाजपा में शामिल हुए व अम्बाला लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी बंतो कटारिया को अपना समर्थन दिया । इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता मुदित बंसल प्रताप नगर, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग,भाजपा नेता सतपाल बहमनी, समाजसेवी गौतम गर्ग , प्रधान राजेश कुमार , पूर्व पार्षद संजय राणा सहित सैंकड़ों लोग साथ रहे।