कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री चौधरी कंवरपाल ने हाइडल कॉलोनी भुड़कलां के विश्राम गृह में खंड प्रताप नगर के सभी सरपंचों के साथ शिष्टाचार बैठक की।
यमुनानगर , (प्रताप नगर) प्रदेश एजेण्डा न्यूज़
हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री चौधरी कंवरपाल ने हाइडल कॉलोनी भुड़कलां के विश्राम गृह में खंड प्रताप नगर के सभी सरपंचों के साथ शिष्टाचार बैठक की।
बैठक में पहुंचने पर कृषि मंत्री का खंड प्रतापनगर की सरपंच एसोसिएशन के प्रधान विजय कुमार मिंटू व सरपंचों ने पुष्प गुच्छ देकर जोरदार स्वागत किया गया।
कृषि मंत्री कंवर पाल ने गांव के विकास कार्यों के बारे में सरपंचों से विस्तार से जानकारी ली और कहा कि किसी भी गांव के विकास में कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी। किसी भी गांव का सरपंच किसी भी समय गांव के विकास कार्यों के बाबत उनसे मिल सकता है उनके घर के दरवाजे सदा उनके लिए खुले है। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा सरपंचों की अधिकतम मांगे मान ली गई है और सरकार उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है।
इस अवसर पर खंड प्रताप नगर एसोसिएशन के प्रधान विजय कुमार मिंटू ने बैठक में पहुंचने पर खंड प्रताप नगर के सभी सरपंचों का दिल से धन्यवाद किया।