अब बिना देर किए शिक्षकों के तबादले किए जाएं—कृष्ण कुमार निर्माण
ट्रांसफर ड्राइव चलाया जाए
यमुनानगर प्रदेश एजेण्डा न्यूज़ रविंद्र चौहान
शिक्षक तबादला करवाओ संघर्ष समिति,हरियाणा ने एक बार फिर से शिक्षकों के सभी वर्गों के सामान्य तबादले करने की मांग उठाई और मांग की कि इसके लिए ऑनलाइन ट्रांसफर ड्राइव चलाया जाना चाहिए ताकि न केवल शिक्षकों को राहत मिल सके बल्कि छात्रों को भी शिक्षक उपलब्ध हो सके।
उपरोक्त मांग समिति के राज्य प्रधान कृष्ण कुमार निर्माण,राज्य उपप्रधान रामबीर शर्मा ककराना,राज्य प्रवक्ता ऋषिराज नरवाल ने की और सरकार को पत्र भेजकर साफ-साफ निवेदन किया कि ट्रांसफर ड्राइव चलाने में अब देरी ना की जाए क्योंकि प्रदेश भर में जेबीटी से प्रिंसिपल तक के लगभग बीस हजार शिक्षक अस्थाई स्टेशनों पर बैठे हैं।इतना ही नहीं जेबीटी ट्रांसफर मामले में तो शिक्षकों के तबादले के कारण वेतन की समस्या भी आई हुई है और कई स्कूल बिल्कुल ही शिक्षक रहित हो गए हैं और कई स्कूलों में स्वीकृत पदों से ज्यादा शिक्षक हो गए।अतः समायोजन करना बहुत जरूरी हो गया है।वहीं समिति के राज्य प्रधान कृष्ण कुमार निर्माण,राज्य महासचिव रामनिवास संगोही ने बताया कि प्रमोशन के बाद अस्थाई स्टेशनों पर गए बहुत सारे शिक्षक अनिवेहर में गए हैं,जिनका तबादला सुनिश्चित करना बहुत जरूरी हैं।वहीं प्रदेश के बहुत सारे पीएम श्री स्कूलों में पद खाली पड़े हैं,जो कि ट्रांसफर ड्राइव से भरे जा सकते हैं।समिति ने मुख्यमंत्री हरियाणा,शिक्षा मंत्री हरियाणा सरकार,निदेशक,मौलिक शिक्षा,निदेशक,सेकेंडरी शिक्षा विभाग को पत्र लिखकर उपरोक्त मांग की है।शिक्षा मंत्री,हरियाणा सरकार को तो एक्स पर भी पोस्ट करके ट्रांसफर ड्राइव चलाने की मांग की गई है।उन्होंने बताया कि लगभग एक हजार से ज्यादा शिक्षक तो जनवरी 23 से प्रतिनियुक्ति पर बैठे हैं,जिनका तबादला किया जाना बहुत जरूरी है।वैसे भी चूँकि ऑनलाइन ट्रांसफर ड्राइव अच्छी है।उम्मीद है कि सरकार अपनी अच्छी नीति की फजीहत नहीं होने देगी।अतः शिक्षकों को तत्काल राहत देते हुए सरकार और शिक्षा विभाग को सभी वर्गों का (जेबीटी से प्रिंसिपल)सामान्य तबादला ड्राइव चलाना चाहिए ताकि दूर-दराज स्टेशनों पर बैठे,अनिवेहर गए शिक्षक राहत की सांस ले सके।