राजकीय महाविद्यालय, अहड़वाला बिलासपुर में ड्रग डीएडिक्शन क्लब के तत्वाधान में विद्यार्थियों को नशा मुक्ति से संबंधित शपथ दिलाई गई
बिलासपुर सरदारी लाल प्रदेश एजेण्डा न्यूज़
राजकीय महाविद्यालय, अहड़वाला बिलासपुर में ड्रग डीएडिक्शन क्लब के तत्वाधान में विद्यार्थियों को नशा मुक्ति से संबंधित शपथ दिलाई गई। सर्वप्रथम ड्रग डीएडिक्शन क्लब के संयोजक करण सिंह ने महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ सर्वजीत कौर का स्वागत किया।
इसके पश्चात महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ सर्वजीत कौर ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि नशा जीवन का नाश कर देता है इसलिए नशीली दवाओं के सेवन से बचकर स्वस्थ जीवन जीने का आनंद लेना चाहिए। इनके पश्चात उपप्राचार्य डॉ सुनील तनेजा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा सभी युवाओं ने नशीली दवाओं के खिलाफ स्वयं तो जागरुक होना ही है बल्कि समाज को भी जागरूक करना है। इनके पश्चात डॉ रमेश धारीवाल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि नशा उस दीमक के समान है जो भीतर ही भीतर समाज को खोखला कर देता है इसलिए नशा मुक्ति के लिए एक कदम बढ़ाएं तथा स्वस्थ और खुशहाल जीवन की ओर बढ़ने का प्रयास करें।
इसके पश्चात ड्रग डीएडिक्शन क्लब के संयोजक करण सिंह ने विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभावों की जानकारी देते हुए कहा नशा केवल शारीरिक रूप से ही नहीं बल्कि आर्थिक रूप से भी नुकसान पहुंचाता है। नशा केवल नशे करने वाले व्यक्ति को ही नहीं बल्कि उसके परिवार को भी हानि पहुंचाता है, इसके साथ ही उन्होंने नशे से बचने के अनेक प्रकार के उपाय बताते हुए कहा कि हमें स्वयं भी नशे से दूर रहना है और समाज को भी इसके प्रति जागरूक करना है। उन्होंने कहा यदि कोई व्यक्ति नशे से बहुत ही अधिक ग्रसित हो जाता है तो ऐसे व्यक्ति को नशे से छुड़वाने के लिए हमें उसे नशा मुक्ति केंद्र के बारे में बताना चाहिए ताकि वह व्यक्ति नशे से मुक्त हो सके। इसके पश्चात ड्रग डीएडिक्शन क्लब के संयोजक करण सिंह ने विद्यार्थियों को नशा मुक्ति से संबंधित शपथ ग्रहण करवाई। इसके पश्चात विद्यार्थियों द्वारा एक रैली निकाली गई जिसमें विद्यार्थियों ने नशामुक्ति से संबंधित विभिन्न नारे लगाए। इसके अलावा मैराथन भी कराई गई जिसमें विद्यार्थियों ने बढ-चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर उपप्राचार्य डॉ सुनील तनेजा, डॉ रमेश धारीवाल, डॉ मनीषा, डॉ बलबीर, अनीता, मोहिंदर, मंगल सिंह, मीनाक्षी, निशा, डॉ ममता मग्गो तथा अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।