20.9 C
New York
Friday, September 20, 2024

Buy now

spot_img

हल्का यमुनानगर में काँग्रेस पार्टी के लिए जनसमर्थन जुटाने में लगे श्याम सुन्दर बतरा

हल्का यमुनानगर में काँग्रेस पार्टी के लिए जनसमर्थन जुटाने में लगे श्याम सुन्दर बतरा

जनता में दिन प्रतिदिन बढ़ रही बतरा की लोकप्रियता

यमुनानगर प्रदेश एजेण्डा न्यूज़ रविंद्र चौहान

भारी बारिश के बावजूद जनता ने और काँग्रेस कार्यकर्ताओं के भारी हजूम ने कोर्डिनेटर जिला कॉंग्रेस एवं पूर्व चेयरमैन जिला परिषद यमुनानगर श्याम सुन्दर बतरा की अध्यक्षता में
कार्यकर्ता मीटिंग को जनसभा में तबदील कर दिया  ।

 

 

जनसमूह ने बड़ी संख्या पहुँचकर कोर्डिनेटर जिला काँग्रेस एवं पूर्व चेयरमैन जिला परिषद यमुनानगर श्याम सुंदर बतरा का स्वागत किया और उनके विचार सुने।

कल रविवार विधानसभा यमुनानगर के नगर निगम वार्ड नं 4 के बुडिया में काँग्रेस पार्टी की कार्यकर्ता मीटिंग में भारी जनसमूह से गद गद नजर आए श्याम सुन्दर बतरा ।

हर घर से एक व्यक्ति को लाइन में लगाया भाजपा सरकार ने – श्याम सुन्दर बतरा
श्याम सुन्दर बतरा ने कहा भाजपा जाति और धर्म का जहर घोलकर सत्ता में बने रहना चाहती है जनता अब भाजपा का खेल समझ चुकी है जनता अब इनके बहकावे में आने वाली नही है अप्रूव्ड और 50 साल पुरानी कालोनियों को अनअप्रूव्ड दिखाकर भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया और जनता को धक्के खाने पर मजबूर किया भाजपा ने ।

 

 


और अपनी नई बसाई कालोनियों को अप्रूव्ड दिखाकर पैसे कमाए ।

बतरा ने कहा आने वाला समय काँग्रेस पार्टी का

पीयूष बाल्मीकि और उनके साथियों ने वाल्मीकि समाज की तरफ से स्वागत किया

रोशन लाल प्रधान मेहरा समाज ने मेहरा समाज की तरफ से समान्नित किया।

हरियाणा और अन्य प्रदेशों में भी काँग्रेस पार्टी भारी बहुमत से सरकार बनाने जा रही है काँग्रेस पार्टी ने हमेशा गरीब आदमी और मध्यम वर्ग की बात की है चाहे पानी की टैंकी और घर तक पानी का कनेक्शन पहुंचाने की बात हो । चाहे 100 वर्गगज के प्लाट देने की बात हो या पक्के घर देने की बात हो । हमेशा गरीब आदमी के साथ कांग्रेस पार्टी ही खड़ी नजर आती है ।
इस मौके पर कोर्डिनेटर जिला काँग्रेस एवं पूर्व चेयरमैन जिला परिषद यमुनानगर श्याम सुन्दर बतरा ,पूर्व प्रत्याशी निर्मल चौहान , नरेश वाल्मीकि ,जिला पार्षद नरवैल सिंह , पूर्व जिला पार्षद अशोक कुमार , अरविंद मित्तल , के डी बक्शी , पूर्व सरपँच सुखबीर वालिया , नरेंद्र सिंह , महिंदर चावला , बिन्दर लबाना , प्रतिनिधि सदस्य जिला पार्षद एवं प्रदेश सचिव आकाश बतरा , बिट्टू सांगवान , गुरप्रीत सिंह ,करण छाबड़ा , अंग्रेज गाबा , भोला राम काम्बोज ,एडवोकेट सर्वजीत गुम्बर , मो इस्लाम , दीप सुघ , अदरीश , वीरेंदर सैनी नम्बरदार , हरपाल सूढल , टोनी सैनी ,सुलेमान ,महिंदर चड्डा , रोहित मोंगा , साहिल गुम्बर , शिवम गुम्बर , अभी गाबा , इशाक खान , इस्लाम खान , राजेश दयालगढ़ , तनवीर अहमद , सैयद , अमर सिंह मंडी , प्रवीण काम्बोज सरपँच , सन्नी छाबड़ा , आशीष सैनी , गुरबख्श , इकबाल सिंह पूर्व सरपँच , विक्रम राठी ,आकाश काम्बोज , काका जाट , बाबू राम काम्बोज , अंकित , नीरज राणा , विपन काम्बोज ,फूलचन्द नागरा , रवि आदि मौजूद रहे ।

 

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles