19.8 C
New York
Friday, September 20, 2024

Buy now

spot_img

देश में बनेगा श्री गुरु रविदास जी के नाम पर आध्यात्मिक केंद्र: चंद्रशेखर आजाद

देश में बनेगा श्री गुरु रविदास जी के नाम पर आध्यात्मिक केंद्र: चंद्रशेखर आजाद


प्रताप नगर रविंद्र चौहान प्रदेश एजेण्डा न्यूज़

भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व नगीना से नवनिर्वाचित सांसद चंद्रशेखर आजाद रविवार को विशेष रूप से प्रताप नगर के कृष्णा हॉस्पिटल में पहुंचे और जनसभा को संबोधित किया। इससे पहले उन्होंने श्री गुरु रविदास मंदिर कपालमोचन में शीश निवाया और उसके पश्चात मंदिर के गद्दीनसीन संत निर्मलदास जी महराज को नतमस्तक होकर आशीर्वाद लिया। इस मौके पर उनके साथ जगाधरी से आजाद समाज पार्टी के उम्मीदवार डॉ.अशोक कुमार कश्यप, एएसपी के प्रदेशाध्यक्ष कमल बराड़ा, जिलाध्यक्ष प्रदीप गौत्तम, अंकित छछरौली उपाध्यक्ष, मंदीप टोपरा समेत अनेक समर्थक व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

इस मौके पर उपस्थित हजारों की संख्या में उपस्थित साध संगत को संबोधित करते हुए चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि संत शिरोमणी श्री सतगुरु रविदास जी महाराज विश्वभर में अन्य संत महापुरुषों की तुलना में शिरोमणी की उपाधि से सुशोभित है। इसलिए जरूरी है कि देश में उनके नाम से एक आध्यात्मिक केंद्र का निर्माण होना चाहिए जिसके लिए वह संसद में इसकी आवाज बुलंद करेंगे। वहीं चंद्रशेखर ने कहा कि सतगुरु रविदास जी ने जिस प्रकार समाज में स्थापित बुराइयों को समाप्त करने के लिए उनका जीवनभर कडा विरोध किया जिसके चलते सतगुरु रविदास जी समाज के साथ-साथ देश के लिए एक संदेशवाहक के रूप में विख्यात हुए इन सब बातों को देखते हुए सतगुरु रविदास जी के जन्मदिवस पर देशभर में राष्ट्रीय स्तर पर छुट्टी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आज हमे सतगुरु रविदास जी के संघर्ष और उनकी वाणी से यही संदेश मिलता है कि जात-पात, वैर, विरोध, ऊंच-नीच, छोटा- बड़ा की भावना से ऊपर उठना होगा तभी हमारा देश प्रगति के रास्ते पर अग्रसर हो सकता है। इस मौके डेरे के प्रबंधक अमरनाथ ज्ञासदा, मास्टर रमेश कुमार,कमल कुमार बराडा,रमेश कश्यप,लाल चंद कश्यप,राजन,कृष्णा,सुरेश कुमार,छोटू राम आदि मौजूद रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles