20.9 C
New York
Friday, September 20, 2024

Buy now

spot_img

प्रत्येक कांग्रेस बूथ पर 25 से 30 बूथ योद्धा तैयार करें : आदर्श पाल सिंह

प्रत्येक कांग्रेस बूथ पर 25 से 30 बूथ योद्धा तैयार करें : आदर्श पाल सिंह
छछरौली रविंद्र चौहान प्रदेश एजेण्डा न्यूज़
हौसला बरकरार रखें बूथ को मजबूत रखें। हर बूथ पर 25 से 30 बूथ योद्धा तैयार करें। उक्त बातें कांग्रेस नेता आदर्श पाल ने पार्टी कार्यकर्ताओं की कांग्रेस बूथ सत्तर की मीटिंग को संबोधित करते हुए कही।
कांग्रेस पार्टी की ओर से प्रताप नगर के निजी पैलेस में बूथ कार्यकर्ता मीटिंग का आयोजन किया गया। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता आदर्श पाल सिहं ने कहा कि प्रदेश की जनता बदलाव का मन बना चुकी है। प्रत्येक बूथ पर 25 से 30 बूथ योद्धा तैयार करें। बूथ पर उन्ही साथियों को ड्यूटी दें जो वोटर को अच्छी तरह जानते हो पहचानते हों। बोगस वोट बिल्कुल न डलने दे। अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रयास करें आज बूस्टर की इस मीटिंग में युवाओं की बहुत अच्छी हाजिरी है और जहां पर युवा संगठित हो जाता है वहां जीत निश्चित हो जाती है इसलिए आप सभी युवाओं की मेरा निवेदन है कि आप अपने बूथ को इतना मजबूत करें कि विरोधी समय से पहले अपने बूथ छोड़कर चले जाएं। पार्टी नेता गुलाब सिंह ने कहा कि पार्टी की जीत के लिए बूथ को मजबूत करें।

कार्यकर्ता बिल्कुल घमंड ना करें। यह जनता का चुनाव है जनता ने दस साल तक बहुत कष्ट सहे हैं। वोट की चोट करें। प्रताड़ना सही है। सरकार से हिसाब लें। विधानसभा का चुनाव जीतने तक चैन से नहीं बैठना है,एक-एक वोट डलवाना है। इस अवसर पर ललित गुलाबगढ़ हाजी मेहरबान, भारतीय किसान यूनियन के ब्लॉक प्रधान जयकरण गुर्जर, कंवर सिंह कोहली, नंबरदार जोगिंदर सिंह, पूर्व सरपंच सतीश कुमार हल्दरी, प्रितपाल सिंह भांगेड़ा, मास्टर बलबीर सिंह, सोनू हरजाई, गुलाब सिंह कलेसर, सुमित सिंह, एमसी डिंपल, राजेंद्र खदरी, हुकम सिंह, पंकज बेगमपुर, एसजीपीसी मेंबर हरप्रीत सिंह, प्रदीप काका पूर्व पार्षद, तेजवीर कुंड, सुभान अली, पूर्व सरपंच रामधन पूर्व सरपंच जगमाल सिंह ,अशोक पार्चा,लखविन्द्र लक्खा,श्याम लाल सरपंच,रघूबीर सिंह,सुमित पाल सिंह आदि उपस्थित रहे।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles