15.2 C
New York
Saturday, May 18, 2024

Buy now

spot_img
Home Blog

भाजपा की बंतो कटारिया को मिल रहा है जगाधरी शहर से जोरदार समर्थन – कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर

भाजपा की बंतो कटारिया को मिल रहा है जगाधरी शहर से जोरदार समर्थन – कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर

 

यमुनानगर रविंद्र चौहान प्रदेश एजेण्डा न्यूज़

कृषि मंत्री कंवरपाल ने भाजपा प्रत्याशी बंतो कटारिया के पक्ष में जगाधरी शहर में धुआंधार प्रचार करते हुए 25 नुक्कड़ सभाएं की।

कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने जगाधरी शहर में अम्बाला लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी बंतो कटारिया के समर्थन में धुआंधार बैंटिंग करते हुए जगाधरी शहर के आहलुवाला,जडोदा,बावा कालोनी, राजेश कालोनी, शिवपुरी सोसाइटी, नालागढ़ की माजरी, सैक्टर 17, सैक्टर 18,वार्ड नम्बर 7, वार्ड नम्बर 6 व वार्ड नम्बर 1 में आयोजित अलग अलग 25 नुक्कड सभाओं में विपक्षी कांग्रेस पार्टी को निशाने पर लेते हुए कहा कि हरियाणा में कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनावों में केजरीवाल की पार्टी के साथ गठबंधन किया है। केजरीवाल खुद भ्रष्टाचार के आरोप में दिल्ली जेल में बंद हैं, कांग्रेस पार्टी के संरक्षण में भ्रष्टाचारियों को सदा बढ़ावा मिलता है , कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि मित्रों अब फैसला आप सभी को करना है कि आगामी 25 मई को भाजपा के पक्ष में मतदान करके भारत देश में स्थिर मजबूत सरकार बनाकर लगातार तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है, पीएम नरेन्द्र मोदी भाजपा सरकार ने भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाते हुए भ्रष्टाचारियों को कानूनी प्रक्रिया के तहत जेल भेजने का कार्य किया है, कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी बंतो कटारिया के पति पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय रतनलाल कटारिया ने अम्बाला लोकसभा क्षेत्र में हजारों करोड़ रूपए के विकास कार्य केन्द्र सरकार व हरियाणा सरकार के माध्यम से करवाए हैं, भाजपा प्रत्याशी बंतो कटारिया पढ़ी लिखी मेहनती ईमानदार महिला प्रत्याशी हैं,जब नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे तो केन्द्र में लोकसभा में अम्बाला लोकसभा क्षेत्र की आवाज बंतो कटारिया उठाएगी व अम्बाला लोकसभा क्षेत्र की प्रतिनिधि के रूप में क्षेत्र में विकास कार्य करवाऐंगी, कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि जगाधरी शहर में उन्होंने बाजारों व गलियों में सड़कों का निर्माण करवाया है,पार्को का सौंदर्यीकरण किया गया है,जगाधरी शहर में गुंडे बदमाशों की गतिविधियों पर अंकुश लगाने का कार्य किया है, जगाधरी शहर में घरेलू उपभोक्ताओं व इंडस्ट्रीज को बिजली की स्पलाई बढ़ाई गई है व बिजली की वोल्टेज को भी बढ़ाया गया है, परिवार पहचान पत्र के माध्यम से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर जगाधरी शहर से हजारों लोगों के आयुष्मान चिरायु कार्ड, बीपीएल राशन कार्ड व बुढ़ापा पेंशन आवेदन मंजूर किए गए हैं जिससे गरीब कमजोर जरूरत मंद वर्ग के लोग भाजपा सरकार की योजनाओं से खुश हैं,बीते 10 वर्षों में मोदी जी ने गरीबों व वंचितों को घर, बिजली, सिलिंडर जैसी सभी सुविधाएँ देकर मुख्यधारा से जोड़ने का काम किया है। इसी का परिणाम है कि समाज का हर वर्ग नरेंद्र मोदी जी को 400 पार के साथ तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का मन बना चुका है।
इस दौरान पूर्व चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी,भाजयुमो जिला अध्यक्ष निश्चल चौधरी,मंडल अध्यक्ष विपुल गर्ग, जिला कोषाध्यक्ष जगदीश विधार्थी,प्रियंक शर्मा,अंकित गोयल,प्रवीण शर्मा पिन्नी, मनोज गुप्ता,पूनम अग्रवाल,मनी गुप्ता, सुनिता शर्मा, वरूण बतरा, नितेश राणा,भाजपा जिला मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग, सीताराम मित्तल,ललित गुप्ता, खैराती लाल बतरा, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष मुकुल चौधरी,पंकज मंगला,अजय मंगला टोनी आदि बहुत से भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता साथ रहे।

कोयले के आरोपों से पार पाना मुश्किल हो रहा भाजपा प्रत्याशी नवीन जिंदल को

कोयले के आरोपों से पार पाना मुश्किल हो रहा भाजपा प्रत्याशी नवीन जिंदल को

कुरुक्षेत्र रविंद्र चौहान प्रदेश एजेण्डा न्यूज़
कांग्रेस से भाजपा में आए प्रत्याशी नवीन जिंदल मुश्किल में फंसे नजर आ रहे हैं। कांग्रेस में जब वह थे,तब भाजपा ने उन पर कोयले से जुड़े कई तरह के आरोप लगाए थे। अब जबकि वह स्वयं भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं,लेकिन एक बार फिर से इन आरोपों का जिन्न उनके पीछे लगा हुआ है। इससे वह चाह कर भी बच नहीं पा रहे हैं। मतदाता भी उन्हें इस मसले पर घेर रहे हैं। जिंदल के पास इस तरह के आरोपों का कोई जवाब नहीं है।

सिर्फ सत्ता सुख चाहते हैं जिंदल कुरुक्षेत्र लोकसभा के मतदाताओं का कहना है कि नवीन जिंदल ने जब कांग्रेस के टिकट पर अचानक ही चुनाव लड़ने से मना कर दिया था,तब से लेकर भाजपा के टिकट मिलने तक वह क्षेत्र में आए ही नहीं। अब जब उन्हें टिकट मिल गया वह अब मतदाताओं से संपर्क कर रहे हैं। लेकिन सवाल यह है कि नेता को तो जनता के बीच में हर वक्त रहना चाहिए। लेकिन नवीन जिंदल के पास तो समय ही नहीं है। ऐसा लगता है कि वह सत्ता सुख भोगने के लिए कुरूक्षेत्र आते हैं।

भाजपा के टिकट पर कमजोर उम्मीदवार साबित हो रहे जिंदल क्षेत्र के लोगों का यह भी कहना है कि नवीन जिंदल यदि कांग्रेस के टिकट पर आते तो यहां मजबूत उम्मीदवार होते। पर अब क्योंकि वह भाजपा के टिकट पर है,इसलिए उनकी स्थिति खासी कमजोर है। भाजपा का ग्राफ दिन प्रतिदिन नीचे गिरता जा रहा है। यूं भी नवीन जिंदल ने यहां से सांसद बन कर कोई ऐसा बड़ा काम नहीं किया,जिससे वह मतदाताओं को अपने साथ जोड़ सके।
भाजपा में शामिल होने का भी हो रहा विरोध कांग्रेस में उनके पास अच्छी टीम थी,लेकिन भाजपा में वह अकेले पड़े हुए हैं। उनकी टीम कांग्रेस में ही रह गई है। लोगों को इस बात को लेकर गुस्सा है कि अपने फायदे के लिए उन्होंने भाजपा ज्वाइन की है। किसान आंदोलन की वजह से कुरूक्षेत्र के सिख व जाट वोटर भाजपा से नाराज है। कैथल और शाहाबाद समेत यमुनानगर के रादौर में भी जिंदल का विरोध हो रहा है।

मोदी सरकार द्वारा कराए गए रिकार्ड विकास कार्यों से बौखला गई है कांग्रेस – भाजपा प्रत्याशी बंतो कटारिया

मोदी सरकार द्वारा कराए गए रिकार्ड विकास कार्यों से बौखला गई है कांग्रेस – भाजपा प्रत्याशी बंतो कटारिया

राष्ट्रहित के मुद्दों पर कांग्रेस सदैव चुप रही, मोदी सरकार ने काम करके दिखाया – कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर

भाजपा के जनसम्पर्क कार्यक्रमों में बंतो कटारिया व कंवरपाल गुर्जर ने नायब सैनी व मनोहर लाल को तपस्वी बताया

 

यमुनानगर रविंद्र चौहान प्रदेश एजेण्डा न्यूज़

हरियाणा के कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने अम्बाला लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी बंतो कटारिया के साथ जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के गांव जयरामपुर, रामपुर खादर,लाकड़,भीलपुरा,देवधर,बागपत, प्रतापनगर,जैधरी आदि गांवों में हजारों लोगों के साथ धुआंधार प्रचार किया, कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि बंद पड़े प्लाई बोर्ड के लाइसेंस खोलने का कार्य बीजेपी सरकार ने किया है ।,जिसकी वजह से बहुत सी नई प्लाईवुड की इंडस्ट्रीज लगातार लग रही है जिसकी वजह से पोपुलर लकड़ी की मांग बढ़ी है और आज पॉपुलर लकड़ी का दाम आसमान को छू रहा है इसका श्रेय भाजपा सरकार को जाता है , जगाधरी क्षेत्र में बिजली सप्लाई को लगातार बढ़ाया गया है, कांग्रेस के समय में गैस के लिए लोगों को लाइनों में धक्के खाने पड़ते थे जबकि भाजपा राज में लोगों को गैस उनके घर तक आराम से पहुंच रही है, कृषि मंत्री कंवरपाल ने कहा कि उन्होंने क्षेत्र में सब डिवीजन बनाने का कार्य किया है, प्रताप नगर में तहसील ,बस स्टैंड ,आईटीआई ,सरकारी कॉलेज बनाने का कार्य बीजेपी सरकार ने किया है जिससे क्षेत्र में हजारों लोगों को फायदा हो रहा है, आने वाली 25 मई को भाजपा प्रत्याशी बंतो कटारिया को विजयी बनाकर दिल्ली लोकसभा में भेजना है जहां पहुंचकर दिल्ली में भी क्षेत्र की आवाज गूंजेगी,अम्बाला लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी बंतो कटारिया ने कहा कहा कि कांग्रेस पार्टी सिर्फ झूठे वादों और नारों के सहारे आम जनता को भ्रमित करने का कार्य कर रही है,भाजपा का लक्ष्य युवाओं को ट्रेनिंग देकर आत्मनिर्भर बनाना है। भाजपा सरकार ने लखपति दीदी बनाने का काम किया है। मोदी भाजपा की मनोहर नायब सरकार डबल इंजन की सरकार ने लोगों को बिजली, पानी, गैस जैसी सुविधाओं को घर-घर पहुंचाया है। स्वयं-सहायता समूहों के माध्यम से लखपति दीदी बनाने काम किया है। महिलाओं को आत्मनिर्भर करने के लिए ड्रोन दीदी बनाने का काम किया जा रहा है। जनसम्पर्क अभियान के कार्यक्रमों में कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर व भाजपा प्रत्याशी बंतो कटारिया ने वर्तमान मुख्यमंत्री नायब सैनी व पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल को तपस्वी व
मिलनसार व्यक्तित्व का स्वामी बताया। भाजपा सरकार ने सरकारी नौकरियों में पारदर्शिता लाकर बड़ा काम किया है।
इस दौरान श्यामपाल सिंह नम्बरदार, कर्म सिंह नम्बरदार, जगबीर खदरी,सरपंच बिरम लाकड़,जगाधरी विधानसभा संयोजक रामपाल सिंह नम्बरदार, चेयरमैन बलविंदर सिंह मुजाफत,भाजपा जिला मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग, मुकेश दमोपुरा, सरपंच मोना देवी, मुदित बंसल प्रताप नगर, बिट्टू अग्रवाल,सरपंच राजेश, सरपंच राजेश नंदगढ, प्रवीण शर्मा पिन्नी,विजय कुमार, कंवर सिंह देवधर, ओमकार देवधर,परविंदर देवधर,प्रीतम सिंह देवधर , भाजयुमो जिला अध्यक्ष निश्चल चौधरी,कैलाश चंद्र शर्मा , चेयरमैन विरेंद्र चौधरी गुलाबगढ़, जयचंद कश्यप,पुलकित कटारिया, हिमांशु कटारिया,मनीष कटारिया, इरफान, हारून,अकरम, दिलशाद, मोहम्मद,शौकत,मंजूर हसन, इस्लाम, नादिर, सुभाष चंद्र, गुलशन अरोड़ा, कर्म सिंह, जगदीश नवाजपुर, सुशील मित्तल, जयकुमार आदि बहुत से भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता साथ रहे।

यमुनानगर विधानसभा स्तरीय कार्यालय का शुभारंभ आज हवन यज्ञ से हुआ

 

यमुनानगर विधानसभा स्तरीय कार्यालय का शुभारंभ आज हवन यज्ञ से हुआ

यमुनानगर रविंद्र चौहान प्रदेश एजेण्डा न्यूज़

भाजपा के चुनावी कार्यालयों में बैठकर पार्टी की जीत की रणनीति बनाते हैं भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता। यह शब्द कहे अम्बाला लोकसभा प्रत्याशी बंतो कटारिया ने।

भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा ने जानकारी देते हुए बताया कि अम्बाला लोकसभा चुनाव क्षेत्र के अंतर्गत यमुनानगर विधानसभा स्तरीय कार्यालय का शुभारंभ आज हवन यज्ञ करके आज यमुनानगर में किया गया जिसमें मुख्य रूप से कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर,भाजपा विधायक घनश्याम दास अरोड़ा, भाजपा प्रत्याशी बंतो,कटारिया भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा, पूर्व मेयर मदन चौहान,जिला महामंत्री कृष्ण सिंगला, मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग सहित भाजपा के बहुत से वरिष्ठ पदाधिकारी व कार्यकर्ता साथ रहे, कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने यमुनानगर विधानसभा स्तरीय चुनाव कार्यालय खुलने पर समस्त भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा की सभी भाजपा कार्यकर्ता मेहनत से जी जान से भाजपा प्रत्याशी बंतो कटारिया को जितवाने के लिए जुट जाएं और अपने अपने बूथ पर ध्यान केंद्रित करते हुए चुनाव पर फोकस करें। विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने कहा कि यमुनानगर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के पक्ष में माहौल है ,लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनता देखना चाहते हैं ,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 400 पार के नारे को सार्थक करते हुए अंबाला लोकसभा सीट से बंतो कटारिया को जितवाने में यमुनानगर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ता पूरा सहायोग करेंगे ऐसा होने पूर्ण विश्वास है! अंबाला लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी बंतो कटारिया ने कहा कि भाजपा के चुनावी कार्यालय में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता बैठकर चुनाव जीतने की रणनीति पर कार्य करें, अम्बाला लोकसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्येक विधानसभा पर चुनावी कार्यालय खोल रही है ताकि कार्यकर्ताओं के बीच आपसी विचार विमर्श से पार्टी को और ज्यादा मजबूती मिले, पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पक्ष में माहौल है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विकास कार्यों में अग्रणीय भूमिका निभा रहे हैं।
इस दौरान पूर्व मेयर मदन चौहान, जिला महामंत्री कृष्ण सिंगला, मंडल अध्यक्ष विभोर पहुजा, मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग,अमन सग्गर,पूर्व चेयरपर्सन रोजीमलिक आनंद , पूर्व चेयरमैन रामनिवास गर्ग, पूर्व चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी, पूर्व विधायक ईश्वर पलाका, जंगशेर सिंह, महिला मोर्चा प्रदेश कोषाध्यक्ष मनीषा अग्रवाल,सविता काम्बोज, भाजयुमो जिला अध्यक्ष निश्चल चौधरी, भाजयुमो जिला महामंत्री अमित चौहान आदि बहुत से भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कुरूक्षेत्र लोकसभा: आप की पॉलिसी के अनुसार खुद को साबित नहीं कर पा रहे सुशील गुप्ता

कुरूक्षेत्र लोकसभा: आप की पॉलिसी के अनुसार खुद को साबित नहीं कर पा रहे सुशील गुप्ता


कुरूक्षेत्र रविंद्र चौहान प्रदेश एजेण्डा न्यूज़

आप उम्मीदवार सुशील गुप्ता मतदातओं को पार्टी के साथ जोड़ने में फिलहाल पिछड़ते नजर आ रहे हैं। इसकी बड़ी वजह यह है कि आम आदमी पार्टी के काम करने का जो तरीका है, वह सुशील गुप्ता अपना नहीं पाए। यही कारण है कि वह परंपरागत राजनीति कर रहे हैं। इस वजह से उनकी पकड़ ढीली पड़ती जा रही है।

जानकारों के मुताबिक हालांकि आप के पास मौका है,लेकिन बड़ी बात तो यह है कि इस मौके का लाभ आखिर उठाया कैसे जाए? इस तथ्य को गुप्त अभी तक नजरअंदाज कर रहे हैं।

आम आदमी से नहीं जुड़ पा रहे हैं
हरियाणा की राजनीति की समझ रखने वाले डाक्टर राजेश कुमार ने बताया कि सुशील गुप्ता आम आदमी से जुड़ नहीं पा रहे हैं। उन्हें टिकट तो मिल गया,लेकिन लोगों से कैसे जुड़ा जाए, यह गुप्ता अभी तक समझ नहीं पा रहे हैं। उनके बयानों में आम आदमी की चिंता नजर नहीं आ रही है। इस वजह से लोग उनके साथ कनेक्ट नहीं कर पा रहे हैं।

मुद्​दों की समझ नहीं है

दूसरी बड़ी दिक्कत यह है कि उन्हें मुद्​दों की समझ नहीं है। इस वजह से वह स्थानीय मुद्​दे उठाने की बजाय प्रदेश सरकार पर उंगली उठा रहे हैं। जानकारों का कहना है कि उनके पास यहां बड़ा मौका था, वह सीएम नायब सिंह सैनी को घेर सकते थे। लेकिन मुद्​दों की समझ न होने की वजह से वह ऐसा करने से चूक रहे हैं।

टीम को साथ लेकर नहीं चल पा रहे हैं

गुप्ता संगठन को साधने में भी फिलहाल पिछड़ते नजर अा रहे हैं। टीम को साध कर अपने साथ जोड़ने की दिशा में वह ज्यादा कुछ नहीं कर पा रहे हैं। लाडवा निवासी अशोक कुमार व थानेसर निवासी सतपाल ने बताया कि वह गुप्ता में आम आदमी पार्टी की झलक देखना चाह रहे थे। लेकिन ऐसा होता नजर नहीं आ रहा है।

बदलाव का प्रतीक नहीं बन पाए
आम आदमी पार्टी जिस तरह से पंजाब व दिल्ली में बदलाव का प्रतीक बनी है,इस तरह का बदलाव सुशील गुप्ता यहां नहीं दिखा पा रहे हैं। वह आरोप प्रत्यारोप की राजनीति कर रहे हैं। जबकि आम आदमी पार्टी तो ग्राउंड पर काम करती है।

करनाल में पूर्व सीएम और मुख्यमंत्री ने कांग्रेस को घेरा:दिव्यांशु बुद्धिराजा को बताया आपराधिक किस्म और भगौड़ा कैंडिडेट

करनाल में पूर्व सीएम और मुख्यमंत्री ने कांग्रेस को घेरा:दिव्यांशु बुद्धिराजा को बताया आपराधिक किस्म और भगौड़ा कैंडिडेट


करनाल रविंद्र चौहान प्रदेश एजेण्डा न्यूज़

हरियाणा के पूर्व सीएम एवं लोकसभा प्रत्याशी मनोहर लाल ने कांग्रेस के कैंडिडेट पर तीखा हमला किया। उन्होंने कांग्रेस के दिव्यांशु बुद्धिराजा को आपराधिक किस्म और भगौड़ा कैंडिडेट बताया है। मनोहर लाल ने कहा कि कांग्रेस ने आपराधिक किस्म के व्यक्तियों को चुनाव में उतारा है, और वह सब लोगों के सामने आ भी रहा है। किसी कांग्रेस विधायक का बेटा ईडी में फंसा हुआ है, तो कोई ईडी की कैद में पड़ा हुआ है। जनता को सब पता है और यह फैसला जनता को करना है कि वह किसे चुनेगी।

पूर्व सीएम ने कहा कि देश और प्रदेश में सरकार ने बेहिसाब काम किए है, लोगों का विश्वास भाजपा पर है और नरेंद्र मोदी पर है। नरेंद्र मोदी का चेहरा एक विश्वास का चेहरा है। करनाल विधानसभा में उपचुनाव हो रहा है और हरियाणा में 10 लोकसभा सीटों पर चुनाव हो रहा है। अबकी बार 11 कमल खिलाकर नरेंद्र मोदी की झोली में डालने का काम प्रदेश की जनता करेगी और यह 4 जून को आने वाले परिणामों में भी स्पष्ट हो जाएगा। जनता किसे मौका दे रही है।

सरकार के काम किसी से छिपे नहीं

सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि आज नामांकन के दौरान लोगों का जोश देखने को मिला है। जनता का विश्वास नरेंद्र मोदी के साथ है। किसी से टक्कर है या नहीं है, इस पर सीएम ने कहा कि दस वर्षो में भाजपा ने जिस तरह से काम किए है, उससे टक्कर कही भी नजर नहीं आती, लेकिन कांग्रेस लोगों के बीच झूठ फैलाने का काम कर रही है। लेकिन डबल इंजन की सरकार ने जो काम किए है वह किसी से छीपे नहीं है।

मनोहर लाल के कवरिंग कैंडिडेट बने संजय भाटिया
मनोहर लाल के कवरिंग कैंडिडेट के तौर पर करनाल से मौजूदा सांसद संजय भाटिया और सीएम नायब सैनी के कवरिंग कैंडिडेट के तौर पर उनकी पत्नी सुमन सैनी ने नामांकन दाखिल किया।

भाजपा ने करनाल लोकसभा सीट से सांसद संजय भाटिया का टिकट काटकर खट्‌टर को उम्मीदवार बनाया है। जबकि करनाल विधानसभा सीट से खट्‌टर के इस्तीफे के बाद भाजपा ने सीएम सैनी को उपचुनाव के लिए कैंडिडेट बनाया है।

 

वहीं, विधानसभा उप-चुनाव के लिए अब तक कुल 3 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है। इनमें कांग्रेस से त्रिलोचन सिंह, जेजेपी से रामा मदान और आजाद उम्मीदवार के तौर पर भाजपा के वर्कर रह चुके शमशेर सिंह नैन मैदान में हैं।

लोकसभा चुनावों में अंबाला लोकसभा में बीएसपी को लगा करारा झटका – कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर

लोकसभा चुनावों में अंबाला लोकसभा में बीएसपी को लगा करारा झटका – कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर

बीएसपी के पूर्व में अंबाला लोकसभा प्रभारी रहे अमित बेगमपुरा सैंकड़ों समर्थको के साथ बसपा छोड़कर भाजपा में हुए शामिल – कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर

यमुनानगर रविंद्र चौहान प्रदेश एजेण्डा न्यूज़

भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा ने जानकारी देते हुए बताया कि लोकसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है। ,भाजपा पार्टी लगातार तीसरी बार लोकसभा चुनाव जीतने के लिए मेहनत कर रही हैं,। इसी कड़ी के अंतर्गत भाजपा जिला कार्यालय यमुना कमल में आयोजित कार्यक्रम में बहुजन समाज पार्टी के पूर्व अंबाला लोकसभा प्रभारी रहे अमित सिंह अपने सैंकड़ों समर्थको जिसमें पुरूषों के साथ बड़ी संख्या में महिलाएं भी बहुजन समाज पार्टी को छोड़कर भाजपा में शामिल हुए ।हरियाणा सरकार में कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने अमित सिंह व उनके साथियों को भाजपा पार्टी का पटका पहनकर भाजपा में शामिल किया,कृषि मंत्री कंवरपाल ने कहा कि भाजपा बाबा साहेब डा भीम राव अंबेडकर और पंडित दीन दयाल उपाध्याय के आदर्शो पर चलते हुए गरीब कल्याण के लिए कार्य कर रही हैभाजपा की नीतियों से हर वर्ग प्रभावित होकर भाजपा से जुड़ रहा है। केन्द्र में लगातार तीसरी बार मोदी सरकार बनने जा रही है,विपक्ष कहीं नहीं है,सभी ओर से एक ही आवाज आ रही है कि फिर से लगातार तीसरी बार मोदी सरकार,बहुजन समाज पार्टी छोड़ कर भाजपा में शामिल हुए अमित सिंह ने कहा कि भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान की रक्षा करने का कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा सरकार ने किया है,। अनुसूचित जाति वर्ग के कल्याण के लिए जितना कार्य प्रधानमंत्री मोदी भाजपा सरकार ने किया है आज तक किसी भी विपक्षी सरकार ने नहीं किया है, कांग्रेस पार्टी और बहुजन समाज पार्टी केवल लोगों को भ्रमित करने का कार्य कर रहे हैं ,अनुसूचित जाति वर्ग और आरक्षण को सही मायने में बचाकर रखने का कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा सरकार ने किया है ।भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ईमानदारी व राष्ट्रीय हित की सोच से प्रभावित होकर आज वह बहुजन समाज पार्टी छोड़कर सैंकड़ों युवा साथियों सहित भाजपा में शामिल हुए हैं और अंबाला लोकसभा क्षेत्र में भाजपा को जीतने के लिए जी जान से मेहनत करेंगे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा सरकार ने अनुसूचित जाति वर्ग को सही मायने में पूरा मान सम्मान देने का कार्य किया है, युवा वर्ग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना आदर्श मानता है,।
इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा,जिला महामंत्री कृष्ण सिंगला, भाजपा नेता अमित ,भाजयुमो प्रदेश सचिव हरीश आगम चौधरी, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग , भाजयुमो जिला अध्यक्ष निश्चल चौधरी, जिला कोषाध्यक्ष जगदीश विधार्थी सहित भाजपा में शामिल हुए सैंकड़ों लोग साथ रहे।

ललहाड़ी स्कूल का परिणाम रहा शत-प्रतिशत टॉपर विशाखा के रहे 448 अंक

ललहाड़ी स्कूल का परिणाम रहा शत-प्रतिशत

टॉपर विशाखा के रहे 448 अंक

आठ छात्र आए मैरिट में 

बिलासपुर सरदारी लाल प्रदेश एजेण्डा न्यूज़

ललहाड़ी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल का विज्ञान संकाय का एवं कला संकाय का बारहवीं कक्षा का परीक्षा-परिणाम शत-प्रतिशत रहा।कला संकाय में कुल इकहत्तर छात्रों ने परीक्षा दी,जिसमें दे इकहत्तर छात्र पास हुए।वहीं विज्ञान संकाय में कुल दस छात्रों ने परीक्षा दी और दस छात्र पास हुए।उपरोक्त जानकारी देते हुए स्कूल प्रवक्ता कृष्ण कुमार निर्माण ने बताया कि इस उपलब्धि पर विदयालय के प्रधानाचार्य कमल किशोर ने न केवल समस्त स्टाफ को बधाई दी बल्कि छात्रों को मिठाई खिलाकर उनका मुँह मीठा भी करवाया।उन्होंने बताया कि स्कूल का परीक्षा-परिणाम जहाँ शत-प्रतिशत रहा,वहीं एक छात्रा विशाखा ने पाँच सौ में से चार सौ अड़तालीस अंक लेकर टॉप किया।वहीं आठ छात्रों क्रमशः ज्योति,कल्पना,अंकित,हर्षित कुमार,निखिल कुमार,मोनी देवी,अवंशिका और सेजल ने मैरिट हासिल की और तीस छात्रों ने सत्तर प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए।तो वहीं तीस छात्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।इस अवसर पर विदयालय के तमाम स्टाफ सदस्यों में खुशी थी क्योंकि उनकी मेहनत रंग लाई और विदयालय निरन्तर प्रगति-पथ पर अग्रसर है।स्कूल प्रवक्ता कृष्ण कुमार निर्माण ने बताया कि इन तमाम उपलब्धियों को श्रेय विदयालय के मुखिया कमल किशोर को जाता है क्योंकि वे समय-समय पर हर छोटी-बड़ी बात का पूरा ध्यान रखते हैं और छात्रों को,शिक्षकों को प्रोत्साहित करने से नहीं चूकते।उनके कार्यकाल में बात चाहे सांस्कृतिक गतिविधियों की हो,खेल की हो या विभाग द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों की हो,किसी में भी विदयालय पीछे नहीं रहा।नामांकन अभियान में स्कूल के तमाम शिक्षकों ने भरसक प्रयास किया।स्कूल में शिक्षा में नवाचार को लागू करते हुए सदन प्रणाली लागू की गई है ताकि छात्रों की आंतरिक प्रतिभाओं को निखारा जा सके।इस अवसर पर भगवान सिंह,संजीव कुमार,धनी राम,मधु रानी,मनदीप कौर,मनविंदर कौर,पूजा यादव,राजेश कुमार,अजय कुमार,बलविंदर सैनी,पवन कुमार,मोहन कालड़ा,देवेंद्र सैनी,राजबीर सिंह कलेर,राजबीर सिंह,चमन लाल,वीरेंद्र शर्मा,प्रमोद शर्मा,रामसिंह,मनप्रीत ए बी आर सी,राजीव शर्मा,विशाल कुमार,सतेंद्र सिंह गिल,संदीप राणा,विकास शर्मा,देवीचरण आदि हाजिर रहे।

 

 

एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के अंतर्गत केंद्रीय विद्यालय बिलासपुर के बच्चों ने किया तेलंगाना के बच्चों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा संपर्क

एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के अंतर्गत केंद्रीय विद्यालय बिलासपुर के बच्चों ने किया तेलंगाना के बच्चों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा संपर्क

बिलासपुर सरदारी लाल प्रदेश एजेण्डा न्यूज़

बुधवार को केंद्रीय विद्यालय बिलासपुर के विद्यार्थियों ने केंद्रीय विद्यालय सिरसिला तेलंगाना के विद्यार्थियों से एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के अंतर्गत अपने विचारों का आदान-प्रदान किया। इस आपसी संपर्क एवं समन्वयं के कार्यक्रम में केंद्रीय विद्यालय बिलासपुर के विद्यार्थियों ने सर्वप्रथम तेलुगु भाषा में अपना परिचय दिया। इसके प्रति उत्तर में केंद्रीय विद्यालय सिरसिला तेलंगाना के विद्यार्थियों ने भी अपना परिचय दिया। हरियाणा एवं तेलंगाना दोनों प्रदेशों के विद्यार्थियों ने पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन द्वारा एक दूसरे की कला, संस्कृति, रीति-रिवाज, भाषा, बोलचाल, वेशभूषा, खान-पान एवं पहनावे आदि के विषय में बताया। जिससे उन्हें एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के अंतर्गत एक दूसरे की भाषा संस्कृति तथा परंपरा को जानने का मौका मिला। इस कार्यक्रम के अंतर्गत केंद्रीय विद्यालय बिलासपुर के विद्यार्थियों ने तेलुगु भाषा में एक मधुर गीत सुनाया। जिसकी तेलंगाना राज्य के विद्यार्थियों ने खुलकर प्रशंसा की। इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए केंद्रीय विद्यालय बिलासपुर के प्राचार्य अरुण कुमार ने विद्यार्थियों को प्रेरित किया। विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विद्यालय की शिक्षिका डॉ.अंजना, संस्कृत शिक्षक सुशील कुमार , संगीत शिक्षक अंकुश आर्य ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया।

राजकीय महाविद्यालय, अहड़वाला बिलासपुर के प्रांगण में अकादमिक और एडमिनिस्ट्रेटिव ऑडिट कमेटी की 4 सदस्यीय टीम सेशन 2023-24 का निरीक्षण करने के लिए पहुंची

राजकीय महाविद्यालय, अहड़वाला बिलासपुर के प्रांगण में अकादमिक और एडमिनिस्ट्रेटिव ऑडिट कमेटी की 4 सदस्यीय टीम सेशन 2023-24 का निरीक्षण करने के लिए पहुंची

बिलासपुर सरदारी लाल प्रदेश एजेण्डा न्यूज़

राजकीय महाविद्यालय, अहड़वाला बिलासपुर के प्रांगण में अकादमिक और एडमिनिस्ट्रेटिव ऑडिट कमेटी की 4 सदस्यीय टीम सेशन 2023-24 का निरीक्षण करने के लिए पहुंची। इस टीम में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र के रसायन शास्त्र विभाग की प्रोफेसर डॉ नीरा राघव जोकि इस टीम की चेयरपर्सन हैं इनके अतिरिक्त गुरु नानक खालसा कॉलेज यमुनानगर के प्राचार्य हरविंदर सिंह कंग, केन क्रशर उद्योगपति नरेंद्र कुमार, कुमारी शिवांगी एस.डी मॉडल स्कूल जगाधरी के शिक्षण संकाय से और महाविद्यालय की पूर्व छात्रा शामिल रहे। टीम ने महाविद्यालय का पूर्ण रूप से निरीक्षण किया। महाविद्यालय में ऑडिट के लिए आई हुई टीम ने कॉलेज की प्राचार्या डॉ सर्वजीत कौर से कॉलेज की व्यवस्था से संबंधित वार्ता करते हुए महाविद्यालय के भवन, फर्नीचर तथा स्टाफ सदस्यों के आपसी तालमेल की प्रशंसा की। निरीक्षण समिति ने महाविद्यालय के सम्मेलन हॉल, सभागार, पुस्तकालय, स्मार्ट रूम लेक्चर थियेटर, कंप्यूटर प्रयोगशालाओं और विज्ञान प्रयोगशालाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण समिति ने पुस्तकालय में पुस्तकों का निरीक्षण किया और वहां की जांच करके पुस्तकालय के स्टॉक रजिस्टर पर हस्ताक्षर किए। इसके अतिरिक्त कक्षाओं के निरीक्षण के साथ-साथ छात्राओं के कॉमन रूम का निरीक्षण किया और उनसे फीडबैक ली। छात्राओं ने महाविद्यालय के सभी स्टाफ सदस्यों की तारीफ की। इसके पश्चात ऑडिट समिति की संयोजिका डॉ सुमन पंजेटा ने निरीक्षण से संबंधित सभी दस्तावेजों को संपूर्ण रुप से तैयार करके निरीक्षण समिति को सौंपा। निरीक्षण के दौरान उनके साथ उपप्राचार्य डॉ सुनील तनेजा, रमेश धारीवाल, आरती अरोड़ा, डॉ मनीषा मोर, डॉ सुमन पंजेटा एवं ऑडिट समिति की संयोजिका डॉ सुमन पंजेटा उपस्थित रहे।