19.8 C
New York
Friday, September 20, 2024

Buy now

spot_img
Home Blog

जगाधरी विधानसभा में जारी नॉन-स्टॉप विकास ,जनता को सिर्फ भाजपा सरकार पर विश्वास – कंवरपाल गुर्जर 

जगाधरी विधानसभा में जारी नॉन-स्टॉप विकास ,जनता को सिर्फ भाजपा सरकार पर विश्वास – कंवरपाल गुर्जर
  यमुनानगर प्रदेश एजेण्डा न्यूज़ रविंद्र चौहान
जगाधरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कंवरपाल गुर्जर ने जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के गांव ताहरपुर कलां,ताहरी , हैदरपुर ,डारपुर,सिपींयोंवाला, सहाबुद्दीन पुर कलां, तेलीपुरा व भाजयुमो जिलाध्यक्ष निश्चल चौधरी ने विष्णु गार्डन, देवीभवन बाजार, हाउसिंग बोर्ड हुड्डा सेक्टर 18 ,मेडिकल एसोसिएशन जगाधरी, गांव मंडौली,लाकड,नंदगढ  आयोजित अलग-अलग कार्यक्रमों में उपस्थित रहकर पिछले 10 वर्षों में विधानसभा जगाधरी में भाजपा सरकार द्वारा करवाए गए रिकॉर्ड विकास कार्यों से सभी को अवगत कराया व आगामी 5 अक्टूबर को भाजपा के लिए मतदान करने की अपील की। जगाधरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि जनता की हुंकार स्पष्ट हैं हल्का जगाधरी पूरी तरह से तीसरी बार भाजपा सरकार के साथ हैं।
भाजपा प्रत्याशी कंवरपाल गुर्जर ने कांग्रेस पार्टी पर करारा तंज कसते हुए कहा कि हिसाब मांगने का हक सबको है। कोई जो भी काम करता है उसका हिसाब सभी को पता है। भाजपा ने जो काम किया है उसका हिसाब हम देने को तैयार है। परंतु साथ ही कांग्रेस भी अपने उन 10 साल वर्ष 2004 से वर्ष 2014 तक का हिसाब जनता को दे जिसने जिला यमुनानगर समेत पूरे हरियाणा प्रदेश को विकास में पीछे धकेल दिया। जगाधरी विधानसभा क्षेत्र से घोषित भाजपा प्रत्याशी कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि कांग्रेस जनता को यह बताएं कि उन्होंने अपने 10 साल में जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में क्या काम किया। कांग्रेस केवल उन पांच काम को ही गिनवा दे जो उन्होंने जगाधरी में किए हैं। यदि वह पांच काम गिनवाते हैं तो हम 25 काम गिनवाएंगे। आज भी लोग उन दिनों को नहीं भूले हैं। यहां की सडक़ों का क्या हाल था यह सभी ने देखा है। यदि किसी को खिजराबाद वर्तमान में प्रतापनगर जाना होता था तो लोग जगाधरी से पहले तेलीपुरा और फिर मांडखेडी होते हुए कच्चे गौहर रास्ते से खिजराबाद प्रतापनगर जाते थे। क्योंकि हाईवे तो चलने की हालत में था ही नहीं। लोगों के जूते घिस गए लेकिन कांग्रेस ने जगाधरी से खिजराबाद प्रतापनगर जाने वाले हाईवे को नहीं बनाया। लोगों को टूटी सडक़ों पर चलने के लिए मजबूर किया गया।
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने केवल रोहतक का विकास किया। जगाधरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कांग्रेस को खुला चैलेंज देते हुए कहा कि वह चाहते हैं कि कांग्रेस किसी मंच पर आए। वहां हम भी आएंगे और कांग्रेस भी आए। कांग्रेस का कोई भी नेता आकर अपनी बात रख सकता है।

राजकीय महाविद्यालय बिलासपुर में मनाया गया विश्व ओजोन दिवस

राजकीय महाविद्यालय बिलासपुर में मनाया गया विश्व ओजोन दिवस

बिलासपुर सरदारी लाल प्रदेश एजेण्डा न्यूज़

राजकीय महाविद्यालय, अहड़वाला बिलासपुर में महत्वपूर्ण दिवस समारोह समिति के तत्वाधान में विश्व ओजोन दिवस मनाया गया, जिसका विषय ‘जीवन के लिए ओजोन’ रहा। सर्वप्रथम महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ सर्वजीत कौर तथा महत्वपूर्ण दिवस समारोह समिति की संयोजिका महक सिंगला ने आज की मुख्य वक्ता राजकीय महाविद्यालय, छछरौली के रसायन शास्त्र की प्रो मीनू का स्वागत किया। इसके पश्चात प्राचार्या डॉ सर्वजीत कौर ने विद्यार्थियों को ओजोन से संबंधित जानकारी प्रदान करते हुए कहा ओजोन एक रंगहीन गैस है जो वायुमंडल में होती है। यह एक ऐसी परत जो सूर्य की हानिकारक पराबैंगनी किरणों से पृथ्वी की रक्षा करती है।

 

इनके पश्चात उपप्राचार्य डॉ सुनील तनेजा ने कहा कि ओजोन परत के क्षय को रोकने के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। इनके पश्चात डॉ रमेश धारीवाल ने कहा कि ओजोन परत के क्षय होने के कारण त्वचा कैंसर, आंखों की समस्याएं और पौधों की वृद्धि पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। इनके पश्चात आज की मुख्य वक्ता राजकीय महाविद्यालय छछरौली की प्रो मीनू ने ओजोन से संबंधित अपने विचार प्रकट करते हुए कहा हमारे पर्यावरण की सुरक्षा के लिए ओजोन का होना बहुत ही आवश्यक है ओजोन हमें सूर्य की हानिकारक यूवी किरणों से बचाता है लेकिन समय के साथ जैसे वातावरण में प्रदूषण बढ़ रहा है उस कारण ओजोन क्षरण बढ़ता जा रहा है। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और ओजोन से संबंधित जानकारी प्राप्त की। अंत में वाणिज्य विभाग की अध्यक्षा प्रो आरती अरोड़ा ने प्राचार्या, राजकीय महाविद्यालय छछरौली की प्रो मीनू, उपस्थित प्राध्यापकों तथा विद्यार्थियों का धन्यवाद किया। इस कार्यक्रम में मंच का संचालन चंचल रानी ने सुचारू रूप से किया। इस अवसर पर डॉ रमेश धारीवाल, आरती अरोड़ा, डॉ सुमन पंजेटा डॉ मनीषा, चंचल रानी, मीनाक्षी और अनुकृति चौहान मौजूद रहे।

जगाधरी में आदर्श पाल सिंह ने अपने चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया, जमकर बरसे आदर्श पाल

जगाधरी में आदर्श पाल सिंह ने अपने चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया, जमकर बरसे आदर्श पाल
जगाधरी प्रदेश एजेण्डा न्यूज़
जगाधरी में आदर्श पाल सिंह ने अपने चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया। जिसमें हजारों की संख्या में समर्थक और शहर के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित हुए। इस भारी जनसमर्थन ने यह स्पष्ट कर दिया है कि जगाधरी के लोग अब बदलाव चाहते हैं और आदर्श पाल को अपना अगला विधायक के रूप में देख रहे हैं।
इस अवसर पर आदर्श पाल सिंह ने कहा, “जगाधरी लंबे समय से विकास की दौड़ में पिछड़ रहा है। इसका मुख्य कारण पिछली सरकारों में व्याप्त भ्रष्टाचार, अवैध खनन, और स्मैक नशे का जाल है, जो युवाओं को बर्बाद कर रहा है। हमारी सरकार बनने पर, हम अवैध खनन और नशे के कारोबार पर सख्त कार्रवाई करेंगे।”
आदर्श पाल सिंह ने यह भी आरोप लगाया कि भ्रष्टाचार को छिपाने और विपक्ष की आवाज़ दबाने के लिए सरकार ने कई नेताओं और आम लोगों पर झूठे मुकदमे दर्ज किए हैं। “पुरानी सरकारों ने लोकतंत्र को कमजोर करने के लिए झूठे मुकदमों का सहारा लिया है। नेताओं और कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकदमे थोपे गए ताकि वे जनता की आवाज़ न उठा सकें। अब समय आ गया है कि इन झूठे मुकदमों का पर्दाफाश किया जाए और जनता के साथ हुए अन्याय को समाप्त किया जाए,” उन्होंने कहा।
व्यापारियों की समस्याओं पर बोलते हुए, आदर्श पाल सिंह ने कहा, “पिछली सरकारों के कार्यकाल में व्यापारियों को प्रदूषण विभाग, उद्योग विभाग, और जीएसटी विभाग के अधिकारियों द्वारा लगातार परेशान किया गया। इन विभागों के अधिकारी व्यापारियों को झूठे मामलों में फंसाकर और अनावश्यक नियमों का सहारा लेकर रिश्वत की मांग करते रहे हैं। जीएसटी विभाग की कठोर और अव्यवस्थित कार्रवाईयों ने व्यापारियों का जीवन और व्यापार दोनों को प्रभावित किया है, जिससे उनके आर्थिक हालात बिगड़ रहे हैं।”
आदर्श पाल सिंह ने पुरानी सरकारों पर कड़ा तंज कसते हुए कहा, “वर्षों से जगाधरी के लोगों को विकास के नाम पर सिर्फ झूठे वादे दिए गए हैं। भ्रष्टाचार ने शहर की तरक्की को रोक रखा है, और राजनीतिक प्रतिनिधियों ने केवल अपने हितों को साधने का काम किया है। लेकिन अब जनता जाग चुकी है और इस बार वे भ्रष्टाचार, अवैध खनन, नशा, व्यापारियों का शोषण, और झूठे मुकदमों से मुक्ति पाने के लिए बदलाव की ओर देख रहे हैं।”
जनसमर्थन को देखकर यह स्पष्ट है कि जगाधरी के लोग अब एक सशक्त, ईमानदार, और जनता के हक की लड़ाई लड़ने वाले नेता को चुनना चाहते हैं। आदर्श पाल सिंह ने विश्वास जताया कि वे जगाधरी को विकास की नई राह पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है।

कांग्रेस ने झूठ बोला खटाखट,  जनता कांग्रेस को जगाधरी सहित पूरे हरियाणा से साफ करेगी फटाफट – कंवरपाल गुर्जर 

कांग्रेस ने झूठ बोला खटाखट, 
जनता कांग्रेस को जगाधरी सहित पूरे हरियाणा से साफ करेगी फटाफट – कंवरपाल गुर्जर
यमुनानगर प्रदेश एजेण्डा न्यूज़
भाजपा प्रत्याशी कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि गुटबाजी कांग्रेस का कल्चर है और कांग्रेस में अलग अलग नाम से अलग अलग धड़े बने हुए हैं जोकि गलत है ।
जगाधरी विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी चौधरी कंवरपाल ने जगाधरी शहर के भारत सेवक नगर,पटरी मोहल्ला, जड़ौदा गेट,गंगा नगर कालोनी , शिवपुरी सोसाइटी, गांव मेहरमाजरा,दमोपुरा, मंडौली , जयरामपुरा, अलीपुर आदि में जनसंपर्क किया , जनसम्पर्क के दौरान जगाधरी शहरवासियों ने भाजपा के चौधरी कंवरपाल गुर्जर को अपना समर्थन व सहयोग देने की बात कही। भाजपा प्रत्याशी कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि अक्तूबर माह वर्ष 2014 से वह जगाधरी विधानसभा से विधायक बने हैं तभी से उन्होंने जगाधरी शहर में गुंडे बदमाशों की गतिविधियों पर अंकुश लगाने का कार्य किया है। भाजपा सरकार ने जगाधरी शहर में गुंडाराज पर पूरी तरह से अंकुश लगाने का कार्य किया है, कांग्रेस पार्टी के शासन में कोई भी वंदे भारत ट्रेन नहीं चलती थी अब भाजपा की नरेंद्र मोदी सरकार ने 50 से ज्यादा वंदे भारत ट्रेनें सफलतापूर्वक चल रही है। जिनमें प्रतिदिन करोड़ों भारतीय आराम व सुगमता से सफर करते हैं, कांग्रेस पार्टी के शासनकाल में अनुसूचित जाति वर्ग पर भयवाह अत्याचार होते थे व किसानों की जमीनों को झूठे हथकंडे अपनाकर हड़प लिया जाता था परंतु भाजपा की हरियाणा सरकार व केंद्र की मोदी सरकार ने अनुसूचित जाति वर्ग को आगे बढ़ने का कार्य किया है व किसानों को उनकी उपज का सही मूल्य दिया है और हरियाणा भाजपा सरकार ने किसानों की सभी फसलों की खरीद सुनिश्चित कर किसानों के हितों को सुरक्षित करने का कार्य किया है,। जगाधरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने कभी संविधान के नाम पर ,कभी आरक्षण खत्म करने के नाम पर, खटाखट पैसे देने की बात कहकर इस प्रकार के बहुत से झूठ बोलकर जनता को बहकाने और गरीब आदमी को डराने का काम किया। अब कांग्रेस के सभी झूठ जनता के सामने उजागर हो चुके है , केन्द्र में मोदी सरकार तीसरी बार बन चुकी है व संविधान भी सुरक्षित है और आरक्षण से भी किसी ने किसी भी प्रकार की कोई भी छेड़छाड़ नहीं की है इसलिए जिन लोगों ने लोकसभा चुनावों में भ्रम में आकर कांग्रेस को वोट दी अब वह विधानसभा में कांग्रेस को वोट नहीं देंगे क्योंकि जनता कांग्रेस पार्टी की सच्चाई जान चुकी है।
भाजपा प्रत्याशी कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि गुटबाजी कांग्रेस का कल्चर है और कांग्रेस में अलग अलग नाम से अलग अलग धड़े बने हुए हैं, भाजपा में एकता में बरकत है । उन्होंने कहा कि जो एकजुट होकर चलते हैं वही देश को आगे लेकर जाते है। कांग्रेस जब खुद ही एकजुट नहीं है तो जनता के लिए क्या करेगी। कांग्रेस की राजनीति अपने-अपने स्वार्थ के लिए है लेकिन भाजपा में राष्ट्रहित सर्वोपरि है, जगाधरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कंवरपाल गुर्जर ने आमजनता से अपील करते हुए कहा कि देश की एकता अखंडता व हरियाणा को ज्यादा से ज्यादा मजबूत बनाने के लिए जगाधरी विधानसभा क्षेत्र सहित पूरे हरियाणा में तीसरी बार कमल का खिलना जरूरी है ,आप सभी लोग अपना विजयी समर्थन आशीर्वाद भाजपा को दें।

मिलन पैलेस में हुआ कश्यप समाज सम्मेलन मुख्य अतिथि रहे डॉक्टर अशोक कश्यप

 

मिलन पैलेस में हुआ कश्यप समाज सम्मेलन मुख्य अतिथि रहे डॉक्टर अशोक कश्यप

छछरौली प्रदेश एजेण्डा न्यूज़

पंजेटो गांव में कश्यप सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आजाद समाज पार्टी जगाधरी विधानसभा से प्रत्याशी डॉक्टर अशोक कुमार कश्यप मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। सम्मेलन में पहुंचने पर उनका फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया गया। मंच का संचालन राजेंद्र कुमार और रमेश कश्यप ने किया। मंच से बोलते हो लालचंद कश्यप ने कहा कि अब तक की सरकारों में हमारे समाज की अनदेखी की गई है और अब समय आ गया है कि हम सब एकत्रित होकर अपने समाज का साथ दे।

 

मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे डॉक्टर अशोक कुमार कश्यप ने कहा कि पहले की सरकारों में हमारे समाज से किसी को भी टिकट की दावेदारी नही दी गई। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार ने स्कूल तो बना दिए लेकिन उनमें शिक्षक नहीं। अस्पतालों की बिल्डिंग खड़ी कर दी लेकिन उनमें डॉक्टर नही। जनता के पैसों का दुरुपयोग किया जा रहा है और अस्पताल में डॉक्टर और स्कूलों में मास्टर की व्यवस्था करना सरकार का काम है ताकि आमजन को उनकी सुविधा मिल सके। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद कश्यप समाज के सैकड़ो लोगों से आजाद समाज पार्टी के लिए वोट करने की अपील की।

 

 

प्रत्येक कांग्रेस बूथ पर 25 से 30 बूथ योद्धा तैयार करें : आदर्श पाल सिंह

प्रत्येक कांग्रेस बूथ पर 25 से 30 बूथ योद्धा तैयार करें : आदर्श पाल सिंह
छछरौली रविंद्र चौहान प्रदेश एजेण्डा न्यूज़
हौसला बरकरार रखें बूथ को मजबूत रखें। हर बूथ पर 25 से 30 बूथ योद्धा तैयार करें। उक्त बातें कांग्रेस नेता आदर्श पाल ने पार्टी कार्यकर्ताओं की कांग्रेस बूथ सत्तर की मीटिंग को संबोधित करते हुए कही।
कांग्रेस पार्टी की ओर से प्रताप नगर के निजी पैलेस में बूथ कार्यकर्ता मीटिंग का आयोजन किया गया। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता आदर्श पाल सिहं ने कहा कि प्रदेश की जनता बदलाव का मन बना चुकी है। प्रत्येक बूथ पर 25 से 30 बूथ योद्धा तैयार करें। बूथ पर उन्ही साथियों को ड्यूटी दें जो वोटर को अच्छी तरह जानते हो पहचानते हों। बोगस वोट बिल्कुल न डलने दे। अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रयास करें आज बूस्टर की इस मीटिंग में युवाओं की बहुत अच्छी हाजिरी है और जहां पर युवा संगठित हो जाता है वहां जीत निश्चित हो जाती है इसलिए आप सभी युवाओं की मेरा निवेदन है कि आप अपने बूथ को इतना मजबूत करें कि विरोधी समय से पहले अपने बूथ छोड़कर चले जाएं। पार्टी नेता गुलाब सिंह ने कहा कि पार्टी की जीत के लिए बूथ को मजबूत करें।

कार्यकर्ता बिल्कुल घमंड ना करें। यह जनता का चुनाव है जनता ने दस साल तक बहुत कष्ट सहे हैं। वोट की चोट करें। प्रताड़ना सही है। सरकार से हिसाब लें। विधानसभा का चुनाव जीतने तक चैन से नहीं बैठना है,एक-एक वोट डलवाना है। इस अवसर पर ललित गुलाबगढ़ हाजी मेहरबान, भारतीय किसान यूनियन के ब्लॉक प्रधान जयकरण गुर्जर, कंवर सिंह कोहली, नंबरदार जोगिंदर सिंह, पूर्व सरपंच सतीश कुमार हल्दरी, प्रितपाल सिंह भांगेड़ा, मास्टर बलबीर सिंह, सोनू हरजाई, गुलाब सिंह कलेसर, सुमित सिंह, एमसी डिंपल, राजेंद्र खदरी, हुकम सिंह, पंकज बेगमपुर, एसजीपीसी मेंबर हरप्रीत सिंह, प्रदीप काका पूर्व पार्षद, तेजवीर कुंड, सुभान अली, पूर्व सरपंच रामधन पूर्व सरपंच जगमाल सिंह ,अशोक पार्चा,लखविन्द्र लक्खा,श्याम लाल सरपंच,रघूबीर सिंह,सुमित पाल सिंह आदि उपस्थित रहे।

 

देश में बनेगा श्री गुरु रविदास जी के नाम पर आध्यात्मिक केंद्र: चंद्रशेखर आजाद

देश में बनेगा श्री गुरु रविदास जी के नाम पर आध्यात्मिक केंद्र: चंद्रशेखर आजाद


प्रताप नगर रविंद्र चौहान प्रदेश एजेण्डा न्यूज़

भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व नगीना से नवनिर्वाचित सांसद चंद्रशेखर आजाद रविवार को विशेष रूप से प्रताप नगर के कृष्णा हॉस्पिटल में पहुंचे और जनसभा को संबोधित किया। इससे पहले उन्होंने श्री गुरु रविदास मंदिर कपालमोचन में शीश निवाया और उसके पश्चात मंदिर के गद्दीनसीन संत निर्मलदास जी महराज को नतमस्तक होकर आशीर्वाद लिया। इस मौके पर उनके साथ जगाधरी से आजाद समाज पार्टी के उम्मीदवार डॉ.अशोक कुमार कश्यप, एएसपी के प्रदेशाध्यक्ष कमल बराड़ा, जिलाध्यक्ष प्रदीप गौत्तम, अंकित छछरौली उपाध्यक्ष, मंदीप टोपरा समेत अनेक समर्थक व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

इस मौके पर उपस्थित हजारों की संख्या में उपस्थित साध संगत को संबोधित करते हुए चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि संत शिरोमणी श्री सतगुरु रविदास जी महाराज विश्वभर में अन्य संत महापुरुषों की तुलना में शिरोमणी की उपाधि से सुशोभित है। इसलिए जरूरी है कि देश में उनके नाम से एक आध्यात्मिक केंद्र का निर्माण होना चाहिए जिसके लिए वह संसद में इसकी आवाज बुलंद करेंगे। वहीं चंद्रशेखर ने कहा कि सतगुरु रविदास जी ने जिस प्रकार समाज में स्थापित बुराइयों को समाप्त करने के लिए उनका जीवनभर कडा विरोध किया जिसके चलते सतगुरु रविदास जी समाज के साथ-साथ देश के लिए एक संदेशवाहक के रूप में विख्यात हुए इन सब बातों को देखते हुए सतगुरु रविदास जी के जन्मदिवस पर देशभर में राष्ट्रीय स्तर पर छुट्टी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आज हमे सतगुरु रविदास जी के संघर्ष और उनकी वाणी से यही संदेश मिलता है कि जात-पात, वैर, विरोध, ऊंच-नीच, छोटा- बड़ा की भावना से ऊपर उठना होगा तभी हमारा देश प्रगति के रास्ते पर अग्रसर हो सकता है। इस मौके डेरे के प्रबंधक अमरनाथ ज्ञासदा, मास्टर रमेश कुमार,कमल कुमार बराडा,रमेश कश्यप,लाल चंद कश्यप,राजन,कृष्णा,सुरेश कुमार,छोटू राम आदि मौजूद रहे।

यमुनानगर विधानसभा में आयोजित ‘‘म्हारा हरियाणा-नॉन-स्टॉप हरियाणा’ जन आशीर्वाद रैली में गरजे मुख्यमंत्री नायब सैनी

यमुनानगर विधानसभा में आयोजित ‘‘म्हारा हरियाणा-नॉन-स्टॉप हरियाणा’ जन आशीर्वाद रैली में गरजे मुख्यमंत्री नायब सैनी

हुड्डा सरकार ने दफा 4 और 6 का डर दिखाकर किसानों की जमीन हड़पकर,दिल्ली में बैठे दामाद को खुश किया : मुख्यमंत्री नायब सैनी

विपक्ष के पास बोलने के लिए कुछ नहीं है, बताने के लिए कुछ नहीं है, वो लोग झूठ का सहारा लेकर के लोगों में भ्रम फैला रहे:सीएम सैनी

 

यमुनानगर,  रविंद्र चौहान प्रदेश एजेण्डा न्यूज़

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी गुरुवार को यमुनानगर विधानसभा में आयोजित ‘‘म्हारा हरियाणा-नॉन-स्टॉप हरियाणा’ जन आशीर्वाद रैली के दौरान कांग्रेस पर जमकर गरजे। उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास बोलने के लिए कुछ नहीं है, बताने के लिए कुछ नहीं है, वो लोग झूठ का सहारा लेकर के लोगों में भ्रम फैलाने का काम करते हैं। भूपेंद्र हुड्डा की सरकार में 2-2 रुपये के चेक देकर किसानों को अपमानित किया गया।

 

 

नायब सैनी ने कहा कि कांग्रेस ने किसानों का शोषण किया, भोले-भाले किसानों को दफा 4 और 6 का डर दिखाकर उनकी जमीन को कांग्रेस सरकार ने हड़प कर दिल्ली में बैठे दामाद को खुश करने का काम किया है। कांग्रेस पर हमलावर होते हुए नायब सैनी ने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कांग्रेस के नेता जनता को जवाब दे कि कांग्रेस सरकार में युवाओं को कैसे पर्ची और खर्ची के आधार सरकारी नौकरियां दी जाती थी। कांग्रेस के लोग इस बात का भी जवाब दे कि मिर्चपुर और गोहाना के दलितो के धरों को आग के हवाले करने का काम कांग्रेस सरकार में हुआ था।

 

कांग्रेस की सरकार में किसानों पर गोलियां चलाई गई इसका जवाब भी कांग्रेस को जनता के बीच जाकर देना चाहिए। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि कांग्रेस के समय में तो कर्मचारियों के ट्रांसफर भी भ्रष्टाचार के पैमाने पर होते थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार ने 10 सालों में इतने काम किए हैं जिनसे कांग्रेस को तरह-तरह की पीड़ाएं हो रही है। श्री सैनी ने कहा कि मैने कालका के अंदर ऐपल मंडी के उद्घाटन के दौरान मैने भूपेंद्र सिंह हुड्डा, रणदीप सुरजेवाला और कुमारी सैलजा से पांच साल पूछे थे, लेकिन किसी ने भी आज तक कोई जवाब नहीं दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जो काम करती है उसकी एक-एक पाई का हिसाब हर साल जनता के बीच जाकर देती है। श्री सैनी ने कहा कि कांग्रेस के पास झूठ बोलने के अलावा कुछ नहीं बचा है।
यमुनानगर की सरदारी के सामने अपने एक-एक दिन का हिसाब देते हुए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि मैने 12 मार्च से सेवा के रूप में कार्य शुरू किया था। अगर मैं 10 साल के कार्यों को बताने लगूं तो 8-10 घंटे लगेंगे जिसे सुनते-सुनते कांग्रेस के लोग थक जाएंगे, लेकिन हमारे किए हुए कामों को बोलते हुए हुए हम नहीं थकेंगे। श्री सैनी ने कहा कि 13 मार्च को हमने विधानसभा में विश्वासमत हासिल किया और 16 मार्च को लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लग गई। 6 जून को आचार संहिता हटी तो पहला कार्य 7 जून को हमारी सरकार ने 84 लाख लोगों को जिनकी आय एक लाख रुपये से कम है हैपी कार्ड देकर किया। अब गरीब व्यक्ति फ्री में 1000 किलोमीटर की यात्रा रोडवेज की बसों में कर सकते हैं।
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि हमारी सरकार ने प्रदेश के युवाओं को बिना पर्ची और बिना खर्ची के रोजगार देने का काम किया। हमने 50 हजार नौकरियां और देने का निर्णय लिया और लगातार इंटरव्यू लेकर युवाओं को रोजगार दिया। 9 जून को हमारी सरकार ने हरियाणा की एसी/बीसी वर्ग की धर्मशालाओं के नवीनीकरण के लिए एक ही कलम से 118 करोड़ रुपये जारी किए। 10 जून को हमारी सरकार ने 20 हजार लोगों को 100-100 गज के प्लॉट के कागज और कब्जा देने का काम किया किया। सीएम सैनी ने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने तो सिर्फ गरीब लोगों को लॉलीपॉप दिया था। ना तो कांग्रेस सरकार ने प्लॉट पर कब्जा दिया और ना ही प्लॉट के कागज दिए।
अपने कामों को गिनवाते हुए नायब सैनी ने कहा कि गरीब घरों को मुफ्त बिजली देने की योजना के तहत हमारी सरकार ने उनकी छतों पर दो किलोवाटर तक सोलर पैनल लगाने का निर्णय लिया। सोलर पैनल पर आने वाला 1 लाख 10 हजार का खर्चा मोदी और हरियाणा की डबल इंजन सरकार वहन करेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा का लक्ष्य गरीब लोगों को फ्री बिजली देना है। नायब सैनी ने कहा कि 17 जून को हमारी सरकार ने 20 लाख से ज्यादा गरीब परिवारों को बिजली के सरचार्ज से मुक्ति दिलाई। अब अगर कोई गरीब व्यक्ति 2 किलोवाट तक बिजली खर्च करता है तो उसके बिल पर कोई सरचार्ज नहीं लगेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 19 जून को हमारी सरकार ने श्रमिकों के लिए हितो के लिए बड़े निर्णय लिए। हमारी सरकार श्रमिकों की बेटियों की शादी में 1 लाख 1 हजार रुपये का कन्यादान देगी। इसके अलावा श्रमिकों का रूका हुआ 80 करोड़ रुपये भी उनके खातों में डालने का काम हमारी सरकार ने किया है। 20 जून को हिसार के महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे के विस्तारीकरण के लिए हमारी सरकार ने 544 करोड़ रुपये जारी किए। 21 जून को भिवानी में किसानों के बीच जाकर किसानों की फसल खराबे के 133 करोड़ रुपये उनके खातों में ट्रांसफर किए।

*भाजपा का लक्ष्य हर गरीब के सिर पर हो छत*
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि रोहतक में हमारी सरकार ने शहरी आवास योजना के तहत गरीब परिवारों को 30 गज का प्लॉट देने का निर्णय लिया। हमने 14 शहरों को चिन्हित भी किया। उन्होंन के कहा कि 4 अक्टूबर के बाद यह कार्य फिर से जारी कर दिया जाएगा। कांग्रेस के लोग तो झूठ बोलते हैं, भ्रम फैलाते हैं। कांग्रेस के लोगों ने तो अग्निवीरों को लेकर भी भ्रम फैलाया है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने अग्निवीरों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण देने की गारंटी दी है।

*कच्चे कर्मचारियों की नौकरियां सुरक्षित की, 2 हजार प्रति एकड़ के हिसाब से 525 करोड़ रुपये किसानों के खातों में ट्रांसफर किए*
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि भाजपा सरकार ने 29 जून को ओबीसी वर्ग की क्रीमिलेयर की व्यवस्था 6 लाख से बढ़ाकर 8 लाख की है। 1 लाख 20 हजार कच्चे कर्मचारियों की नौकरियां को सुरक्षित करने का काम हमारी सरकार ने किया है। उन्होंने कहा कि हमने तीज पर्व पर गरीब बहनों के जाकर 500 रुपये सिलेंडर देने की गारंटी है। अब 1.80 लाख से कम आय वाले परिवारों को 500 रुपये में सिलेंडर मिलेगा। बरसात कम होने के कारण किसानों के खर्चे ना बढ़े इसकी चिंता भी हरियाणा की भाजपा सरकार ने की। सीएम सैनी ने कहा कि हमने किसानों के खातों में 2 हजार रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से पहली 525 करोड़ की किस्त जारी की।

*झूठ बोलने वाली कांग्रेस के नेताओं को सबक सिखाना है*
मुख्यमंत्री नायब सैनी उमड़े जनसैलाब से गदगद होकर सभी लोगों का आभार जताया और आग्रह करते हुए कहा कि 1 जून को एकजुट होकर सभी लोग खुद भी कमल का बटन दबाएं और दूसरों से भी दबवाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज आप लोगों ने मेरे सिर पर जो सम्मान की पगड़ी रखी है उसका मैं पूरा मान और सम्मान रखूंगा। उन्होंने लोगों से कहा कि कांग्रेस के लोगों की फितरत ही झूठ बोलने की है इसलिए कांग्रेस को सबक सिखाना है।

*विकास कार्यों के लिए यमुनानगर की पंचायतों को दिए 11 करोड 4 लाख 70 हजार 459 रुपये*
नायब सैनी ने कहा कि हमारी सरकार ने 10 सालों में मैरिट के आधार पर बिना पर्ची और बिना खर्ची के नौकरियां दी हैं और 4 अक्टूबर यह सिलसिला लगातार जारी रहेगा। गरीब लोगों को चिरायु और आयुष्मान कार्ड के जरिए 5 लाख रुपये तक निशुल्क इलाज की गारंटी दी है। उन्होंने कहा कि आचार संहिता लगने से पहले भाजपा सरकार ने यमुनानगर जिला की पंचायतों के खातों में विकास कार्यों के लिए 11 करोड 4 लाख 70 हजार 459 ट्रांसफर किए हैं।

*जनता का उत्साह बता रहा है,तीसरी बार प्रचंड बहुमत के साथ बनेगी सरकार*
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा आज मैं आप लोगो के बीच आशीर्वाद लेने आया हूं। अपार भीड़ और लोगों का उत्साह देखकर मेरा विश्वास बढ़ गया है कि आप लोग हरियाणा में तीसरी बार भाजपा सरकार बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं चुनाव के दौरान हरियाणा में अलग-अलग जगह जा रहा हूं सभी जगहों से एक ही बात लोग बोल रहे हैं कि 4 अक्टूबर को परिणाम भाजपा के पक्ष में आएगा और प्रचंड बहुमत के साथ तीसरी बार भाजपा की सरकार बनेगी।

*24 घंटे लोगों की सेवा में लगे रहते हैं सीएम सैनी : विधायक*
सम्मेलन को विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि हरियाणा को ऐसा सरल हृदयी और मृदुभाषी मुख्यमंत्री मिला है जो 24 घंटे लोगों की सेवा में लगे रहते हैं। पिछले 10 सालों में भाजपा ने हरियाणा के साथ-साथ यमुनानगर की तस्वीर को बदला है। सड़कों का जाल बिछा है। प्रदेश के लोगों को 24 घंटे बिजली मिल रही है। इस मौके पर उन्होंने यमुनानगर में हुए विकास कार्यों को भी गिनवाया।

*रैली में ये नेता रहे उपस्थित*
विधायक घनश्याम दास अरोड़ा, जिला अध्यक्ष राजेश सपरा, प्रदेश उपाध्यक्ष बंतो कटारिया, जिला प्रभारी वेदपाल एडवोकेट, निवर्तमान मेयर मदन चौहान, जिला परिषद चेयरमैन रमेशचंद ठसका, पूर्व चेयरपर्सन रोजी मलिक आनंद, श्रीमती संगीता सिंघल, रामनिवास गर्ग, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रविन्द्र चावला, पूर्व विधायक चौ. बलवंत सिंह, ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कर्ण देब कम्बोज, विभोर पाहुजा, कपिल मनीष गर्ग व अन्य भाजपा नेता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।

हल्का यमुनानगर में काँग्रेस पार्टी के लिए जनसमर्थन जुटाने में लगे श्याम सुन्दर बतरा

हल्का यमुनानगर में काँग्रेस पार्टी के लिए जनसमर्थन जुटाने में लगे श्याम सुन्दर बतरा

जनता में दिन प्रतिदिन बढ़ रही बतरा की लोकप्रियता

यमुनानगर प्रदेश एजेण्डा न्यूज़ रविंद्र चौहान

भारी बारिश के बावजूद जनता ने और काँग्रेस कार्यकर्ताओं के भारी हजूम ने कोर्डिनेटर जिला कॉंग्रेस एवं पूर्व चेयरमैन जिला परिषद यमुनानगर श्याम सुन्दर बतरा की अध्यक्षता में
कार्यकर्ता मीटिंग को जनसभा में तबदील कर दिया  ।

 

 

जनसमूह ने बड़ी संख्या पहुँचकर कोर्डिनेटर जिला काँग्रेस एवं पूर्व चेयरमैन जिला परिषद यमुनानगर श्याम सुंदर बतरा का स्वागत किया और उनके विचार सुने।

कल रविवार विधानसभा यमुनानगर के नगर निगम वार्ड नं 4 के बुडिया में काँग्रेस पार्टी की कार्यकर्ता मीटिंग में भारी जनसमूह से गद गद नजर आए श्याम सुन्दर बतरा ।

हर घर से एक व्यक्ति को लाइन में लगाया भाजपा सरकार ने – श्याम सुन्दर बतरा
श्याम सुन्दर बतरा ने कहा भाजपा जाति और धर्म का जहर घोलकर सत्ता में बने रहना चाहती है जनता अब भाजपा का खेल समझ चुकी है जनता अब इनके बहकावे में आने वाली नही है अप्रूव्ड और 50 साल पुरानी कालोनियों को अनअप्रूव्ड दिखाकर भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया और जनता को धक्के खाने पर मजबूर किया भाजपा ने ।

 

 


और अपनी नई बसाई कालोनियों को अप्रूव्ड दिखाकर पैसे कमाए ।

बतरा ने कहा आने वाला समय काँग्रेस पार्टी का

पीयूष बाल्मीकि और उनके साथियों ने वाल्मीकि समाज की तरफ से स्वागत किया

रोशन लाल प्रधान मेहरा समाज ने मेहरा समाज की तरफ से समान्नित किया।

हरियाणा और अन्य प्रदेशों में भी काँग्रेस पार्टी भारी बहुमत से सरकार बनाने जा रही है काँग्रेस पार्टी ने हमेशा गरीब आदमी और मध्यम वर्ग की बात की है चाहे पानी की टैंकी और घर तक पानी का कनेक्शन पहुंचाने की बात हो । चाहे 100 वर्गगज के प्लाट देने की बात हो या पक्के घर देने की बात हो । हमेशा गरीब आदमी के साथ कांग्रेस पार्टी ही खड़ी नजर आती है ।
इस मौके पर कोर्डिनेटर जिला काँग्रेस एवं पूर्व चेयरमैन जिला परिषद यमुनानगर श्याम सुन्दर बतरा ,पूर्व प्रत्याशी निर्मल चौहान , नरेश वाल्मीकि ,जिला पार्षद नरवैल सिंह , पूर्व जिला पार्षद अशोक कुमार , अरविंद मित्तल , के डी बक्शी , पूर्व सरपँच सुखबीर वालिया , नरेंद्र सिंह , महिंदर चावला , बिन्दर लबाना , प्रतिनिधि सदस्य जिला पार्षद एवं प्रदेश सचिव आकाश बतरा , बिट्टू सांगवान , गुरप्रीत सिंह ,करण छाबड़ा , अंग्रेज गाबा , भोला राम काम्बोज ,एडवोकेट सर्वजीत गुम्बर , मो इस्लाम , दीप सुघ , अदरीश , वीरेंदर सैनी नम्बरदार , हरपाल सूढल , टोनी सैनी ,सुलेमान ,महिंदर चड्डा , रोहित मोंगा , साहिल गुम्बर , शिवम गुम्बर , अभी गाबा , इशाक खान , इस्लाम खान , राजेश दयालगढ़ , तनवीर अहमद , सैयद , अमर सिंह मंडी , प्रवीण काम्बोज सरपँच , सन्नी छाबड़ा , आशीष सैनी , गुरबख्श , इकबाल सिंह पूर्व सरपँच , विक्रम राठी ,आकाश काम्बोज , काका जाट , बाबू राम काम्बोज , अंकित , नीरज राणा , विपन काम्बोज ,फूलचन्द नागरा , रवि आदि मौजूद रहे ।

 

 

राजकीय महाविद्यालय, अहड़वाला बिलासपुर में ड्रग डीएडिक्शन क्लब के तत्वाधान में विद्यार्थियों को नशा मुक्ति से संबंधित शपथ दिलाई गई

 

 

राजकीय महाविद्यालय, अहड़वाला बिलासपुर में ड्रग डीएडिक्शन क्लब के तत्वाधान में विद्यार्थियों को नशा मुक्ति से संबंधित शपथ दिलाई गई

बिलासपुर सरदारी लाल प्रदेश एजेण्डा न्यूज़

राजकीय महाविद्यालय, अहड़वाला बिलासपुर में ड्रग डीएडिक्शन क्लब के तत्वाधान में विद्यार्थियों को नशा मुक्ति से संबंधित शपथ दिलाई गई। सर्वप्रथम ड्रग डीएडिक्शन क्लब के संयोजक करण सिंह ने महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ सर्वजीत कौर का स्वागत किया।

 

इसके पश्चात महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ सर्वजीत कौर ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि नशा जीवन का नाश कर देता है इसलिए नशीली दवाओं के सेवन से बचकर स्वस्थ जीवन जीने का आनंद लेना चाहिए। इनके पश्चात उपप्राचार्य डॉ सुनील तनेजा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा सभी युवाओं ने नशीली दवाओं के खिलाफ स्वयं तो जागरुक होना ही है बल्कि समाज को भी जागरूक करना है। इनके पश्चात डॉ रमेश धारीवाल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि नशा उस दीमक के समान है जो भीतर ही भीतर समाज को खोखला कर देता है इसलिए नशा मुक्ति के लिए एक कदम बढ़ाएं तथा स्वस्थ और खुशहाल जीवन की ओर बढ़ने का प्रयास करें।

 

 

इसके पश्चात ड्रग डीएडिक्शन क्लब के संयोजक करण सिंह ने विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभावों की जानकारी देते हुए कहा नशा केवल शारीरिक रूप से ही नहीं बल्कि आर्थिक रूप से भी नुकसान पहुंचाता है। नशा केवल नशे करने वाले व्यक्ति को ही नहीं बल्कि उसके परिवार को भी हानि पहुंचाता है, इसके साथ ही उन्होंने नशे से बचने के अनेक प्रकार के उपाय बताते हुए कहा कि हमें स्वयं भी नशे से दूर रहना है और समाज को भी इसके प्रति जागरूक करना है। उन्होंने कहा यदि कोई व्यक्ति नशे से बहुत ही अधिक ग्रसित हो जाता है तो ऐसे व्यक्ति को नशे से छुड़वाने के लिए हमें उसे नशा मुक्ति केंद्र के बारे में बताना चाहिए ताकि वह व्यक्ति नशे से मुक्त हो सके। इसके पश्चात ड्रग डीएडिक्शन क्लब के संयोजक करण सिंह ने विद्यार्थियों को नशा मुक्ति से संबंधित शपथ ग्रहण करवाई। इसके पश्चात विद्यार्थियों द्वारा एक रैली निकाली गई जिसमें विद्यार्थियों ने नशामुक्ति से संबंधित विभिन्न नारे लगाए। इसके अलावा मैराथन भी कराई गई जिसमें विद्यार्थियों ने बढ-चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर उपप्राचार्य डॉ सुनील तनेजा, डॉ रमेश धारीवाल, डॉ मनीषा, डॉ बलबीर, अनीता, मोहिंदर, मंगल सिंह, मीनाक्षी, निशा, डॉ ममता मग्गो तथा अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।