15.2 C
New York
Saturday, May 18, 2024

Buy now

spot_img

राजकीय महाविद्यालय, अहड़वाला बिलासपुर के प्रांगण में अकादमिक और एडमिनिस्ट्रेटिव ऑडिट कमेटी की 4 सदस्यीय टीम सेशन 2023-24 का निरीक्षण करने के लिए पहुंची

राजकीय महाविद्यालय, अहड़वाला बिलासपुर के प्रांगण में अकादमिक और एडमिनिस्ट्रेटिव ऑडिट कमेटी की 4 सदस्यीय टीम सेशन 2023-24 का निरीक्षण करने के लिए पहुंची

बिलासपुर सरदारी लाल प्रदेश एजेण्डा न्यूज़

राजकीय महाविद्यालय, अहड़वाला बिलासपुर के प्रांगण में अकादमिक और एडमिनिस्ट्रेटिव ऑडिट कमेटी की 4 सदस्यीय टीम सेशन 2023-24 का निरीक्षण करने के लिए पहुंची। इस टीम में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र के रसायन शास्त्र विभाग की प्रोफेसर डॉ नीरा राघव जोकि इस टीम की चेयरपर्सन हैं इनके अतिरिक्त गुरु नानक खालसा कॉलेज यमुनानगर के प्राचार्य हरविंदर सिंह कंग, केन क्रशर उद्योगपति नरेंद्र कुमार, कुमारी शिवांगी एस.डी मॉडल स्कूल जगाधरी के शिक्षण संकाय से और महाविद्यालय की पूर्व छात्रा शामिल रहे। टीम ने महाविद्यालय का पूर्ण रूप से निरीक्षण किया। महाविद्यालय में ऑडिट के लिए आई हुई टीम ने कॉलेज की प्राचार्या डॉ सर्वजीत कौर से कॉलेज की व्यवस्था से संबंधित वार्ता करते हुए महाविद्यालय के भवन, फर्नीचर तथा स्टाफ सदस्यों के आपसी तालमेल की प्रशंसा की। निरीक्षण समिति ने महाविद्यालय के सम्मेलन हॉल, सभागार, पुस्तकालय, स्मार्ट रूम लेक्चर थियेटर, कंप्यूटर प्रयोगशालाओं और विज्ञान प्रयोगशालाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण समिति ने पुस्तकालय में पुस्तकों का निरीक्षण किया और वहां की जांच करके पुस्तकालय के स्टॉक रजिस्टर पर हस्ताक्षर किए। इसके अतिरिक्त कक्षाओं के निरीक्षण के साथ-साथ छात्राओं के कॉमन रूम का निरीक्षण किया और उनसे फीडबैक ली। छात्राओं ने महाविद्यालय के सभी स्टाफ सदस्यों की तारीफ की। इसके पश्चात ऑडिट समिति की संयोजिका डॉ सुमन पंजेटा ने निरीक्षण से संबंधित सभी दस्तावेजों को संपूर्ण रुप से तैयार करके निरीक्षण समिति को सौंपा। निरीक्षण के दौरान उनके साथ उपप्राचार्य डॉ सुनील तनेजा, रमेश धारीवाल, आरती अरोड़ा, डॉ मनीषा मोर, डॉ सुमन पंजेटा एवं ऑडिट समिति की संयोजिका डॉ सुमन पंजेटा उपस्थित रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles